Wednesday , September 18 2024

जाम पानी मे राम चरीत्र मानस माहायज्ञ स्थल का भूमि पूजन सम्पन्न

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत जामपानी मे श्री राम चरीत्र मानस महा यज्ञ का भूमि पूजन शनिवार को मुख्य अतिथि लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या के हाथों सम्पन्न हुआ यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्रीराम नौनियार ने बताया कि जामपानी मे पहली बार श्रीराम चरीत्र मानस महा यज्ञ का आयोजन पूरे गांव व क्षेत्र वासियो के सहयोग से सम्पन्न होगा क्षेत्र वासियो से अपील किया कि 22 फरवरी से होने वाले इस माहा यज्ञ भूमि पूजन हो गया है

तथा आप इस महायज्ञ में सादर आमंत्रित है इस दौरान प्रबन्धक अनिरुद्ध कुमार,कोषाध्यक्ष विजय कुमार,मोहर लाल खरवार,ग्राम प्रधान पति जगपत यादव,बुद्धिनरायन यादव,रधुबिर पनिका,रामेश्वर,राम साहाई,जयंत प्रसाद,नागदेव,भागीरथी,राम

स्वरूप,संतोष,रविकांत,अशर्फी,दिनेस जमुना प्रसाद,तथा सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Translate »