-इससे पूर्व सराहनीय सेवाओं के लिये राष्ट्रपति पदक व पुलिस महानिरीक्षक कारागार द्वारा प्रशस्ति पत्र द्वारा किया जा चूका है सम्मानित।गुरमा,सोनभद्र।मुख्यालय कारागार प्रशासन द्वारा निरन्तर मेहनत व सराहनीय कार्यों के लिये जिला कारागार अधीक्षक सोनभद्र मिजाजी लाल को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशंसा चिन्ह देने का निर्णय लिया गया है। मिजाजी लाल जिला कारागार के संचालन मे तमाम चुनौतीओ का समाना कर उनके अथक प्रयास जेल की दशा मे तेजी से सुधार हुआ कैदियों के लिये जेल के अन्दर बेहतरीन रोजगार,योग,स्वास्थ्य,व शिक्षा देकर कैदियों को अपराधों से नाता तोड़कर विकास की मुख्यधारा मे जोडने के अथक प्रयास किया कुछ छोटे अपराध मे बंद असहाय कैदियों को अपने पास से न्यायालय के माध्यम से तय जुर्माना भर कर सकुशल घर भेजवाने का कार्य भी किया गया व उनके अनेक सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य भी किये गये है।जेल मे अनेक प्रजातियों के रंग विरेगे फुल व गार्डन की तरह जेल की सौभा बडा रहे जिसे आकर्षण रूप जेल के अन्दर देखते ही बनता है।वही जेल के अन्दर तमाम फल व जडी बूटियाँ के औषधीय के पेड भी लगायें गये है जिससे कैदी शुद्ध वातावरण मे रहे। बहुत से कैदियों को प्राथमिक शिक्षा से भी जोडा जा रहा है।कुछ कैदियों रामायण, गीता व मुस्लिम कैदी कुरान की शिक्षा ले रहे है। कैदियों को रोजना योग की शिक्षा देकर तनाव मुक्त व शरीर को फिर रखने का भी कार्य किया जाता है जिससे जेल मे छूटने के बाद निरुद्ध कैदि बाहर आने पर अपराध से नाता तोड़ कर विकास के मुख्यधारा मे लौटें कर अपने परिवार के रोजी रोटी चलाकर समाज व देश का भला कर सके।इनके निरंतर साहसिक कार्यो को देखते हुये शासन ने प्रंशसा चिन्ह देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया है।इससे पूर्व जेल अधीक्षक मिजाजी लाल को राष्ट्रपति पदक व पुलिस महानिरीक्षक कारागार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चूका है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal