मोबाईल वैन के जरिये 45 मरीजो की जांच की गई जिसमें 3 मरीज पीड़ित पाए गए

*बीएचयू की संस्था द्वारा कोन अस्पताल में आया मोबाईल वैनकोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-गुरुवार को सम्भावित टीबी रोगियों की निःशुल्क जांच के लिए वाराणसी बीएचयू से कोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोबाईल वैन भेजा गया जिसमें पहले से निर्धारित तिथि के लिए आशा,एनम व स्वस्थ केंद्र पर प्रचार प्रसार कराया गया था जिस पर अपने निर्धारित समय पर वैन पहुचते ही अपनी स्वस्थ जांच कराने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी वही केंद्र अधीक्षक डॉ आशीष ओझा ने आये सभी ग्रामीणों को नम्बर लिख कर जांच कराने की प्रक्रिया शुरू कराई गई जिसमे टीबी रोग की जांच के लिए 45 लोगो का रजिस्ट्रेशन हुआ वही खबर लिखे जाने तक 16 मरीजो की बलगम की जांच हो चुकी थी जिस पर 3 मरीज टीबी रोग से पीड़ित पाएगए वही शेष की जांच जारी है वही वाराणसी से आये शिव मूरत यादव ने बताया कि यह जांच शहरों में जाने पर आधुनिक मशीनों द्वारा 4 से 5 हजार रुपये का शुल्क निजी चिकित्सक के यहाँ लिया जाता है लेकिन सरकार के द्वारा आपके घर पर पहुँच कर आधुनिक मोबाईल वैन द्वारा निशुल्क जांच उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही साथ जिनको जांच में रोग मिल जाने पर सरकार के द्वारा 6 से 8 महीने का ईलाज का पूरा खर्च उठाया जाता है यही नही उस मरीज को पोष्टिक भोजन के लिए सरकार की ओर से 500 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है वही इस जांच में कोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम इंद्रेश पांडे,भुनेश्वर चौरसिया,आदि लोग मौजूद रहे

Translate »