डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देषित किया , जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में वार्षिक उत्सव का आयोजन करके बच्चों का हौसला अफजाई की जाय।

सोनभद्र/दिनांक 23 जनवरी, 2020।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बृहस्पतिवार को परिषदीय स्कूल के इंगलिश मीडियम प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्कूल परिसर की साफ-सफाई का जायजा लेते हुए बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने इंगलिष मीडियम स्कूल के क्लासवार बच्चों का बौद्धिक परीक्षण किया। प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जा रही तालीम के बारे में जाना और मौके पर मौजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देषित किया कि इंगलिष मीडियम स्कूल के संषाधनों को बेसिक शिक्षा विभाग के आफिस में हरगिज न भेजा जाय। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्टर व अन्य संसाधन बेहतर स्थिति में इंगलिष मीडियम स्कूलों में बनाया रखा जाय। जिलाधिकारी ने बच्चों से अंग्रेजी मेंं बात करते हुए उनको दी जा रही शिक्षा के बारे में जाना और गुणवत्ता में सुधार के निर्देष दियें। जिलाधिकारी ने इंगलिष मीडियम प्राइमरी स्कूल में 162 बच्चों के सापेक्ष 94 बच्चों की मौजूदगी पायी। इस प्रकार से अपर प्राइमरी स्कूल के निरीक्षण के दौरान 315 नामांकित बच्चों के सापेक्ष 196 बच्चों की मौजूदगी पायी। जिलाधिकारी ने स्कूल परिसर में स्थापित रसोइयां घर का निरीक्षण किया और रसोइयां घर में रनिंग वाटर की व्यवस्था के निर्देष बीएसए को दिया। उन्होंने शौचालय का निरीक्षण करते हुए शौचालय के पानी के निकास बेहतर तरीके से कराने के निर्देष दियें। उन्होंने निःषुल्क किताब वितरण, ड्रेस वितरण, जूता-मोजा वितरण, मध्यान्ह भोजन, सप्ताह में दूध व फल वितरण की जानकारी की और मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था बनाये रखने के निर्देष दियें। जिलाधिकारी ने स्कूल परिसर में स्थापित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया और मौके पर बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जाना और उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र को और बेहतर तरीके से संचालित किया जाय। उन्होंने स्कूल परिसर में बाल उद्यान की व्यवस्था करने के निर्देष दिये। उन्होंने मध्यान्ह भोजन शेड का भी निरीक्षण किया और भोजनालय शेड में बेहतर साफ-सफाई के निर्देष दिया। उन्होंने स्कूल परिसर को माडर्न के रूप में सुसज्जित करने की व्यवस्था सुनिष्चित की जाय। उन्होंने कहा कि बहुअरा स्कूल परिसर में बच्चों का वार्षिक उत्सव जल्द से जल्द किया जाय और उस उत्सव में वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित होकर बच्चों की हौसला अफजाई करेंगें। उन्होंने मौके पर मौजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देषित किया कि जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में वार्षिक उत्सव का आयोजन करके बच्चों का हौसला अफजाई की जाय। जिलाधिकारी के बहुअरा के स्कूल के निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी,मीडिया के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें। ———————————-

Translate »