चोपन-चुनार रेल खण्ड दोहरीकरण को रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति

सोनभद्र।क्षेत्राय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उ0म0 रेलवे इलाहाबाद के सदस्य एस0के0 गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल मंत्रालय ने बिल्ली जंक्शन से चोपन-चुनार 108 कि.मी. रेल खण्ड दोहरीकरण को स्वीकृति प्रदान करते हुए इस रेल खण्ड के फाइनल लोकेशन सर्वे व डी.पी.आर हेतु 13 करोड़ 50 लाख की धनराशि स्वीकृति का पत्र 16 जनवरी 2020 को जारी कर दिया है। श्री गौतम इस रेलखण्ड दोहरीकरण का प्रयास लंबे समय से कर रहे थे। उन्होंने जेडआरयूसीसी व सांसद बैठक में प्रतिनिधि् के रूप में भाग लेने पर तथा चेयरमैन, रेलवे बोर्ड विनोद कुमार यादव व सदस्य, इंजीनियरिंग रेलवे बोर्ड विश्वेश चौबे से मिलकर यह माँग रखी थी तथा राज्यसभा सांसद रामशकल व लोकसभा सांसद पकौड़ी लाल कोल के माध्यम से अपने पत्र को संस्तुति कराकर दोनों सांसदों से रेल मंत्रा पीयूष गोयल से मिलकर भी मांग रखवाई थी। इस रेलखण्ड के दोहरीकरण से उर्जान्चल के सिंगरौली व शक्तिनगर रेलवे स्टेशन दोहरी रेल लाइन से वाया चोपन ध्नबाद हावड़ा तक तथा वाया चुनार नई दिल्ली तक जुड़ जाएंगे तथा नई रेलगाडि़यों के संचालन व कोयला व अन्य माल ढुलाई आसान होगी। श्री गौतम ने बताया कि इस रेल खण्ड का विध्ुतीकरण कार्य उनके प्रयास से पूरा हो गया है तथा मालगाड़ी व सवारी गाड़ी चलाकर ट्रायल कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त चोपन-सिंगरौली रेल खण्ड पर करैला रोड स्टेशन से सिंगरौली-महदईया स्टेशन तक शेष बचे विध्ुतीकरण कार्य को 30 जनवरी 2020 तक पूरा किये जाने का आश्वासन सदस्य रेलवे बोर्ड ;कर्षणद्ध श्री राजेश तिवारी ने मेरे साथ 6 जनवरी को रेल भवन दिल्ली हुई बैठक में दिया है तथा रेलवे बोर्ड ई डी को इसकी निरंतर मोनिटरिंग करने को निर्देशित किया है।एस.के. गौतम

Translate »