*पिकप और ट्रैक्टर में हुई जोरदार टक्कर दर्जनों सवार मजदूर हुए घायल*

चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)

बुधवार की सांय लगभग 7:30, बजे थाना क्षेत्र के चोपन सिंदुरिया मार्ग पर डाला खनन क्षेत्र से काम करने के बाद वापस पिकअप पर सवार लगभग डेढ़ दर्जन मजदूर अपने घर जुगैल जाते समय तुलसी एकेडमी विद्यालय के समीप खड़े ट्रैक्टर में टकरा गई जिससे पिकअप पलट गई और उसमें सवार सभी

मजदूर घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरिक्षक प्रवीण कुमार सिंह अपने दलबल के साथ पहुंच लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के द्वारा तत्काल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया जहां पर गंभीर रूप से घायल रामदयाल पुत्र रामप्रसाद उम्र 38 वर्ष, फागुदास पुत्र सुखलाल 22 वर्ष, रमापति पुत्र रामखेलावन 28 वर्ष, सनतन पुत्र लुकावन 22 वर्ष, शंभू पुत्र राम ब्रिज उम्र 20 वर्ष, शुवांश पुत्र हरिदास 38 वर्ष, मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वही शेष अन्य शांति पत्नी हिरालाल 25 वर्ष बरगवां सकलदीप पुत्र मरियम 20 वर्ष संबोध पुत्र राम ब्रिज उम्र 20 वर्ष जीत नाथ पुत्र कल्लू उम्र 28 वर्ष छ विंदर पुत्र रामविलास 20 वर्ष राजकुमार पुत्र सखलाल उम्र 20 वर्ष सुरेश पुत्र श्री राम 20 वर्ष बाबूलाल पुत्र रामजतन 28 वर्ष धरमु पुत्र मेवालाल उम्र 30 वर्ष संजय पुत्र दीप लाल उम्र 18 वर्ष प्रमिला पुत्री रामप्यारे उम्र 18 वर्ष लल्लू पुत्र राम प्यारे उम्र 20 वर्ष इन सभी घायलों का इलाज समाचार लिखे जाने तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में जारी था। वहीं

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुच घायलों की जानकारी ली और मौजूद चिकित्सकों से बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने की बात कही।

Translate »