विकास स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज ने कानपुर को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया शाहगंज

सोनभद्र-(सर्वेशश्रीवास्तव) चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर चल रहे 19वाॅ चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को चौथा क्वार्टर फाइनल मैच विकास स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज व कानपुर के बीच खेला गया मुख्य अतिथि वैभव जालान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कानपुर के कप्तान प्रशांत गोस्वामी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए।शाहगंज को इस मैच को जीतने के लिए 170 रनो का लक्ष्य दिया कानपुर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विवेक ने 12 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 27 रन बनाए जुगल ने 15 गेंदों पर छह चौके एक छक्का की मदद से 36 रन बनाकर नॉट आउट रहे आयुष 23

गेंदों पर 22 रन,प्रशांत 18 गेंदों पर 17 रन बनाए। शाहगंज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए निर्भय ने 4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किया संदीप 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी विकास स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज की टीम ने।19.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर 170 रन बना लिए इस मैच को विकास स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज ने 7 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया शाहगंज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दीपेंद्र ने 49 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 88 रन बनाए व शुभम ने 19 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 17 रन निर्भय ने 22 गेदों पर सात चौके की मदद से 36 रन बनाए कानपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अकीब व अंगद यादव आदर्श ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच गुरुवार को विकास स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज व मुगलसराय के बीच खेला जाएगा । इस मैच के निर्णायक अंपायर की भूमिका में खुर्शीद हाशमी व नारायण सोनी रहे कमेंट्री अमृत गुप्ता व स्कोरर अमन खान ,शाहरुख खान, अंकित मौर्या ने किया। इस अवसर पर माला चौबे, कृष्णा पटेल, सुनील श्रीवास्तव, मुन्ना हाशमी, राम नारायण सिंह, संतोष सिंह, सुरेश सिंह, गोलू केसरी, छोटू सिंह, विवेक नागर, फैजल,आद्या पांडेय, अनिल व दीपक मौजूद रहे।

Translate »