सोनभद्र।मंगलवार की शाम जिला मुख्यालय पीडब्ल्यूडी डाक बंगले के पीछे प्रदेश प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार-प्रसार अभियान के प्रदेश मीडिया प्रभारी तुषार कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में श्री श्रीवास्तव ने संगठन के विस्तार और संगठन कार्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई गई हैं संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को गांव व नगर में जाकर सभी को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना को बताकर आमजन को जागरूक करना व पता लगाना है की प्रधानमंत्री जी द्वारा योजनाएं चलाई जा रही योजना क्या आम जनमानस तक पहुंच रही है। वहीं श्री श्रीवास्तव ने जनपद के पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर योजनाए जनता तक नहीं पहुंचने पर उसकी विस्तृत जांच कर प्रदेश के उच्च स्तरीय अपने पदाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने को कहा।इस मौके पर प्रचार प्रसार अभियान के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार ओझा,जिला महामंत्री सतीश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष कमलेश पांडेय आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शिव प्रकाश पांडेय ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal