बिजली समाधान कैम्प में वसूले 02 लाख 81 हजार और 10 लोगो के काटे कनेक्शन

बीजपुर , सोनभद्र , नधिरा सबस्टेशन के बिजली उपभोक्ताओं के लिए उप खण्ड अधिकारी चंद्रशेखर की अध्यक्षता में महुअरिया मोड़ पर सोमवार को विधुत समाधान कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो उपभोक्ताओं ने अपने अपने बिजली बिल में गड़बड़ी को सुधार करा कर राजस्व खाते में 02 लाख 81 हजार रुपये जामा कराए। लम्बे समय से बिल न जमा करने के कारण इस दौरान 10 लोगो के घरों से कनेक्शन का विच्छेदन भी किया गया। साथ ही 05 नए उपभोक्ताओं के फार्म पर तत्काल नए कनेक्शन भी जारी किए गए। उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए उपखण्ड अधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को नधिरा सबस्टेशन पर कैम्प का आयोजन किया गया है जो लोग इस कैम्प के लाभ से बंचित रह गए है वे लोग आगामी 22 जनवरी को नधिरा में पहुँच कर अपना बकाया बिल जमा कर अनावश्यक कनेक्शन विच्छेदन से बचें। इसवसर पर अवर अभियंता महेश कुमार , टू जी टू मनोज कुमार जायसवाल , मनीष गुप्ता ,अयोध्या प्रसाद गुप्ता , लाइनमैन प्रभु ,रविन्द्र ,श्रवण कुमार ,रामप्रसाद ,तथा मीटर रीडर विशाल पांडेय, सहित बिभाग के तमाम कर्मचारी उपस्थिति रहे।

Translate »