बीजपुर(सोनभद्र):वन क्षेत्र जरहा में बालू के अवैध खनन और अवैध परिवहन के मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर पर लोड बालू का मुआयना सोमवार को बीजपुर पहुंचे खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया l खनन विभाग ने उक्त ट्रैक्टर के विरुद्ध खनिज अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर और बालू को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया l गौरतलब हो की विगत 03 दिनों पहले बीजपुर पुलिस ने गश्त के दौरान भोर में बीजपुर रेणुकूट बस मार्ग पर ट्रैक्टर को बालू के अवैध परिवहन के आरोप में पकड़ कर हिरासत में लिया था और मामले की जांच के लिए खनन विभाग को पत्र लिखा था l जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्थानी पुलिस ,वन विभाग ,खनन एवं राजस्व विभाग को अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उसी क्रम में पुलिस एवं वन तथा खनन विभाग अवैध खनन को रोकने के अभियान में जुट गए हैं। पुलिस के द्वारा अवैध खनन रोकने के लिए लगातार मारे जा रही छापेमारी से क्षेत्र में खुलेआम बिना खौफ के अवैध खनन कर्ताओं में एक बार हड़कंप मच गया है l क्षेत्र में अवैध खनन से जहां नदी नाले पहाड़ कुरुप होकर अपनी सुंदरता और अस्तित्व खोते जा रहे हैं वही सरकार को भी लाखों रुपए प्रति महीने की राजस्व क्षति हो रही है l बताया जाता है कि बालू बोल्डर के खनन में लिप्त लोगों द्वारा अवैध खनन रोकने में पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए पुलिस पर राजनीतिक दबाव भी बनाने का प्रयास करना प्रारंभ कर दिया गया है l