नील गायों के आतंक से किसान परेशान, समाजसेवी ने जताई चिंता, ऐसे ही रहा तो भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे किसान।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

प्रयागराज- प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र में इन दिनों नील गायों का आतंक फैला हुआ है जिस पर समाजसेवी ने गहरी चिंता जताई है और कहा कि अगर ऐसे ही नीलगाय आवारा पशु खेतों में फिरते रहे और फसलों का नुकसान करते रहेंगे तो बहुत ही जल्द वह दिन आ जाएगा जब किसान भुखमरी की कगार पर आ जाएगा।

गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले 16 साल की उम्र से भारतीय जनता पार्टी की सेवा करने वाले हंडिया के समाजसेवी कमलभान सिंह जो आज हजारों की संख्या में नीलगाय सभी किसानों को नुकसान कर रहे हैं जिसमें गंगा तट के जितने भी गांव हैं वह सभी किसान बहुत ही पस्त हो चुके हैं ।समाजसेवी कमलभान सिंह उन्हें आश्वस्त किया कि आने वाले 29 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह शिकायत किया जाएगा और किसानों को उनकी फसलों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था किया जाएगा।

समय निकालकर किसानों के बचाव के लिए नीलगाय से अपने आप को डराते हुए ना डरते हुए आप दिन रात किसानों की सेवा के लगे हैं और कुछ पालतू पशु भी है जो किसानों को सही रूप से फसल नहीं उगने दे रहे हैं।

Translate »