वनाधिकार की फ़ाइल में रिपोर्ट लगाने पर पैसा मांगने के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

म्योरपुर ब्लॉक के मधुबन ग्राम पंचायत का मामला

पंकज सिंह/प्रदीप कुमार@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मधुबन के ग्रामीणों ने मंगलवार को लेखपाल द्वारा वनाधिकार के तहद फ़ाइल में हस्तक्षर करने के नाम पर पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और तहसील दिवस में पत्र देकर फ़रियाद लगायी।वनाधिकार के दावेदारों का आरोप है कि लेखपाल द्वारा जंगल की भूमि पर कब्जा दिखाने को लेकर पैसा मांगा जा रहा है जो लोग मना करते है उन्हें कहा जाता है कि तुम्हे मेरे हस्तक्षर बिना पट्टा नही मिलेगा।ग्राम प्रधान बर्फी लाल ने बताया कि मुझे भी ग्रामीणों ने शिकायत किया है। मामले को लेकर लेखपाल मधुसूदन सिंह का कहना है कि मामले की कोई भी जांच करा लें मैं पैसा नही मांगा।कहा कि वनाधिकार के अध्यक्ष और सचिव द्वारा पड़ोसी गांव के लोगो के साथ नया फ़ाइल पर हस्तक्षर कराना चाहते थे जबकि मुझे पुरानी फ़ाइल का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट लगाना है। कहा कि मुझे जबरन फ़ाइल पर हस्तक्षर के लिए दबाव बनाया जा रहा है और सबक सिखाने की धमकी दी जा रही है ।मौके पर जवाहिर,राजेन्द्र असर्फी सिंह सुखदेव ,लल्लू, सुरेन्द्र आदि रहे।

Translate »