Wednesday , September 18 2024

एडिशनल एसपी ने थाने का किया वार्षिक मुवायना

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर थाने का मंगलवार शाम 5 बजे एसडीशन एसपी अभय नाथ त्रिपाठी ने म्योरपुर थाने का किया वर्षिक निरीक्षण सर्वप्रथम थाना परिसर में पहुच थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण बारीकी से किया तथा थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए, थाने पर असलहों को व्यवस्थित

रख रखाव हेतु श्री त्रिपाठी ने थानाध्यक्ष म्योरपुर को निर्देशित किया तथा थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने एवं थाने पर आने वाले पीड़ित/शिकायतकर्ता को पीली पर्ची देते हुए प्रार्थना-पत्रों को रजिस्टर में क्रमबद्ध तरीके से अंकित कर उसकी शत-प्रतिशत सुनवाई करते हुए आवश्यक

विधिक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों के रहने के लिये एलबेस्टर की जगह पक्की लेंटर कराने का थानाध्यक्ष म्योरपुर को निर्देश दिया।इस दौरान कांस्टेबल राम प्यारे चौधरी,अनिल यादव,भरत यादव,नन्दनी मय फोर्स मौजूद रहे।

Translate »