Wednesday , September 18 2024

रिहंद के धनवंतरी चिकित्सालय को मिला टेलीमेडिसीन सेंटर की सौगात

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के धनवंतरी चिकित्सालय में मंगलवार को टेलीमेडिसीन सेंटर की सौगात मिलने से रिहंदवासियों व आस-पास के ग्रामीणों में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है । टेलीमेडिसीन सेंटर का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने अन्य सहअतिथियों के साथ संयुक्त रूप से प्रज्ञा दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात फीता काट कर किया । अपने संबोधन में श्री आयंगर ने धनवंतरी चिकित्सालय में टेलीमेडिसीन सेंटर के खुल जाने से रिहंद वासियों व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को होने वाले लाभों के बारे में बताते हुए खुशी जाहीर की।चिकित्सालय से मिली जानकरी के अनुसार उक्त सेंटर के माध्यम से मरीज सेंटर पर पहुँच कर अपना पंजीकरण करा कर संबंधित चिकित्सकों से परामर्श ले सकता है । इस सेंटर के माध्यम से एनटीपीसी के दिल्ली में बैठे हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से संपर्क स्थापित किया जा सकता है । साथ ही साथ उनके माध्यम से आवश्यकतानुसार एनटीपीसी से अनुबंधित विभिन्न चिकित्सालयों के चिकित्सकों से संपर्क स्थापित करके मरीज अपने रोगों के निदान में मदद ले सकेगा ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, वर्तिका महिला मण्डल की पदाधिकारी माहिलाएँ, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगणों के साथ-साथ परियोजना के अन्य अधिकारीगण व चिकित्सालय के चिकित्सकगण उपस्थित थे ।

Translate »