पुलिया निर्माण मे मानक फेल ग्रमीणों ने रोका कार्य

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

लोकल बालू व बोलडर से हो रहा निर्माण

मामला पोखरा मे जिला पंचायत से बन रही पुलिया का

बभनी विकास खण्ड के ग्राम सभा पोखरा मे जिला पंचायत से बन रही पुलिया मे मानक के विपरीत हो रहा ।जिसे लेकर ग्रामीणों मे भारी आक्रोश हैं ।मंगलवार को सुबह दर्जनों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर पुलिया निर्माण के कार्य को रोक दिया ।मौके पर काग्रेंस के नेता बी के मिश्रा ने कहा कि ठेकेदार द्वारा स्थानीय नदी व वन क्षेत्र का बोल्डर लगाकर पुल बनाया जारहा हैं। जो सरकार द्वारा तय मानक के विपरीत हैं ।स्थानीय ग्रामीण दिनेश कुमार कुलवंत कुमार राधेश्याम उर्फ बबलू मनोहर राम गुप्ता संतोष कुमार गुप्ता जूमरा तू खान सफी मोहम्मद आमिर खान सुरेश गुप्ता देव कुमार सुरेंद्र कुमार विजय कुमार बुद्धू सिंह आदि ने कहा की निर्माण कार्य मे जो मटेरियल इस्तेमाल हो रहा है वह बेहद निम्न स्तर का है ।ठेकेदार जैसतैसे निर्माण कराकर चला जाये बाद मे पहली बरसात मे ही पुलिया बह जायेगी ।जिससे हम ग्रामीणों को ही परेशानी होगी ।ग्रामीणों की मांग हैं जब तक मानक के अनुसार कार्य नही होगा तब तक निर्माण कार्य नही होगा।एक ओर जहां सासन गुणवत्ता को लेकर बेहद गम्भीर हैं वही दुसरी ओर ठेकेदारों द्वारा खुलेआम मानकों की धज्जियां उठायी जा रही हैं ।ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मांग की मौके जांच कर कर उचित कार्यवाही करे।

Translate »