पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के लीलासी गांव के समीप बाजार से लगी हुई बहुमूल्य वनभूमि पर सामूहिक रूप से अतिक्रमण करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले नन्दू गोड़ व सुखदेव को जिला धिकारी एसराज लिंगम के आदेश पर जनपद की सीमा से निष्कासित कर दिया गया है इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने देते हुए बताया कि इस अवधि के दौरान उक्त दोनों आरोपियों को जिले के सिमा से बाहर निवास करना होगा तथा रह रहे स्थान की जानकारी थाना म्योरपुर को लगातार देना आवशयक होगा उक्त दोनों आरोपी लीलासी स्थित वन भूमि में रोपित हजारो पौधों को नष्ट कर वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे थे उक्त दोनों ब्यक्ति अतिक्रमण करने से रोकने के दौरान तत्कालीन थानाध्यक्ष पर हमला कर जख्मी भी कर दिया था साथ ही दो कांस्टेबल भी जख्मी हुए थे गत दिनो उक्त ब्यक्तियों द्वारा कई विधे वन भूमि की जोताई कर बोवाई कर दी गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal