डाला|स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के किनारे स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने घुस कर चोरी का प्रयास किया।

बैंक के अंदर प्रवेश करने के बाद भी चोर पैसों की चोरी करने में नाकाम रहे। बैंक के अंदर लगे दो मोनीटर केबल काटकर चोर उठा ले गए।शाखा प्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा द्वारा पुलिस चौकी में तहरीर देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार की बीती रात अज्ञात चोर इलाहाबाद बैंक भवन के पिछे साइड स्थित खिड़की का ग्रिल काटकर बैंक के अंदर घुसकर दो मोनीटर लेकर खिड़की के रास्ते ही बाहर निकल गये। सोमवार की सुबह बैंक पर पंहुचे कर्मचारियों खिडकी कटी देख आवाक रह गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी।जानकारी मिलने के बाद पुलिस बैंक पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। बैंक के अंदर व बाहर मुआयना किया तथा सुरक्षा इंतजामों की पड़ताल की। पुलिस के अनुसार चोरों ने बैंक के अंदर किसी तरह के कागजात या अन्य सामान को नुकसान नहीं पहुंचाया। चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि बैंक के शाखा प्रबंधक कि तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal