ओबरा/सतीश चौबे
-पुलिस की सक्रियता से बची जान

ओबरा (सोनभद्र): पशु चिकित्साधिकारी संजय सिंह के ऊपर प्राणघातक हमला किया। सहयोगियों के साथ में रहने व पुलिस की सक्रियता से हमलावर फरार हो गए। शनिवार की रात करीब पौने ग्यारह बजे पशु चिकित्सक बगल में ही पप्पू यादव के यहां से खाना खाकर सेक्टर नौ से लगे श्रीराम नगर कॉलोनी निजी आवास पर लौटे ही थे तभी दो हमलावरों ने लाठी और राड से हमलाकर घायल कर दिया। हमलावर पहले चिकित्साधिकारी के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिये थे ताकि चिकित्सक घर में प्रवेश न कर सकें। हमलावर थे परिचित
हमलावर परिचित थे। जिनका चिकित्सक के साथ उठना-बैठना रहा है। खाना खाते वक्त दोनों हमलावर भी थे। वहां पर किसी बात लेकर चिकित्सक ने दोनों हमलावर भाइयों को समझाया था, जो दोनों भाइयों को नागवार गुजरी। दोनों पहले ही घर आकर चिकित्सक के मुख्य द्वार का दरवाजा बंद कर बगल में रखी ईंट की आड़ में छिप गए और जैसे ही चिकित्सक अपने मुख्य दरवाजे पर पहुँचे। दोनों हमलावरों ने लाठी-राड से हमला कर दिया।
संयोग था अच्छा
कहा-सुनी से सचेत पप्पू यादव, दिनेश यादव चिकित्साधिकारी संजय सिंह को उनके घर के निकट तक छोड़ने आये थे। तभी चिकित्सक की आवाज सुनकर दोनों बचाव हेतु दौड़े। तब कहीं जाकर चिकित्सक की जान बच सकी। साथ में आए लोगों ने ताला तोड़कर चिकित्सक को घर में प्रवेश दिलाया।
पुलिस आई काम
घायल चिकित्सक ने ओबरा थाना प्रभारी को सूचना दी। तुरन्त पहुंची पुलिस चिकित्सक को लेकर थाने पहुंची और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले जाकर मेडिकल कराया। चिकित्सक को सिर, चेहरा, हाथ, पैर आदि में चोटें आई हैं। पुलिस को पशु चिकित्साधिकारी ने नामजद तहरीर दे दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal