
बाद में बल्लेबाजी करते हुए भभुआ की टीम ने 6.2 ओवर में 01 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर 109 रह बनाए।जिसमें विवेक ने 5 छक्का व 6 चौका की मदद से 57 रन , आकाश ने 3 छक्का 7 चौका की मदद से 51 रन बनाए।शाहगंज के गेंदबाजो ने मात्र एक विकेट पूरे मैच में अर्जित किये।
इस प्रकार भभुआ की टीम ने शाहगंज की टीम को 9 विकेट से पराजित किया। भभुआ के खिलाड़ी विवेक को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।जिसे आज के मुख्य अतिथि पूर्व कप्तान सलीम खा के द्वारा पुरस्कृत किया गया। वही टूर्नामेंट के अध्यक्ष सुमित सोनी व सचिव जबी खा ने अपनी जिम्मेदारी को निभाया ।निर्णायक की भूमिका सुनील गुप्ता उर्फ बिल्लू व इकबाल कुरैसी ने निभाई ।स्कोरर की भूमिका असरफ व आर्यन ने निभाई वहीं कमेंट्री वरुण जौहरी , इरफान खिलाड़ी ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal