Wednesday , September 18 2024

केशव शाखा का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सोनभद्र।आज रविवार को सोनभद्र नगर स्थित केशव शाखा का वार्षिकोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में दंड योग, सूर्य नमस्कार और समता का प्रदर्शन करते हुए स्वयं सेवकों ने सुभाषित, अमृत वचन व संघगीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैजनाथ पांडेय जी, सह जिला संघचालक हर्ष जी एवं संचालन शशांक शेखर जी ने किया कार्यक्रम में राष्ट्रीय राष्ट्रसंत राजर्शी श्रद्धेय श्री गंगे हंस जी का बौद्धिक प्राप्त हुआ बौद्धिक उन्होंने बताया कि राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा और संस्कृति की रक्षा का बहुत बड़ा दायित्व संघ के स्वयंसेवकों के ऊपर हैं।

समाज की बुराइयां जिसमें छुआछूत की भावना व ऊंच-नीच की भावना को पूर्ण रूप से समाप्त करने का दायित्व भी संघ के स्वयसेवकों के ऊपर ही है। संघ के प्रचारक हनुमान जी के समान है और जब तक ये हनुमान रहेंगे तब तक भारतीय संस्कृति को कोई समाप्त नहीं कर सकता। कार्यक्रम में जिला प्रचारक शिवप्रसाद जी, नगर प्रचारक सौरभ जी,सोशल मीडिया प्रमुख नीरज जी,नंदलाल जी,आलोक जी,पंकज जी,राजेंद्र जी, विनोद जी,संगम जी, अवध जी, उदय नारायण सिंह जी, श्रीकांत दुबे जी, धर्मजीत सिंह जी आशुतोष जी,हरिओम जी,नीतीश जी, राज नारायण तिवारी जी, धर्मवीर तिवारी जी सहित सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक, समाजसेवी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। शाखा कार्यवाह राधाकांत जी ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Translate »