प्रयागराज-लवकुश शर्मा
उतरांव-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व वंछित वारन्टी अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में कार्यवाही के परिपेक्ष्य में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के संबंध में दिए गए निर्देश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक गंगापार व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थानाध्यक्ष उतराव सुनील कुमार सिंह गठित टीम में उपनिरीक्षक लल्लन यादव,सिपाही सुभाष यादव, जगबीर द्वारा शातिर अपराधी विजय बहादुर यादव पुत्र स्वर्गीय महादेव निवासी जमशेदपुर उर्फ लालापुर थाना हण्डिया को गिरफ्तार किया गया।

जिसकी तलाशी लेने पर 4 देसी जिंदा बम बरामद हुआ। जिसके संबंध में उतरांव थाने में धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया। थानाध्यक्ष के इस कार्य से उतरांव क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal