
बाद में बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी की टीम ने 10.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर 96 रह बनाए।जिसमें श्रीजन कुमार में 3 छक्का व 4 चौका की मदद से 36 रन , हेमंत सिंह ने 3 छक्का 3 चौका की मदद से 33 रन बनाए।अभिनेन्द्र सान्याल ने 3 छक्का की मदद से 19 रन बनाए।मिर्जापुर के गेंदबाज अजय ने 4 ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट ,अमन ने 1.3 ओवर 21 रन देकर 1 विकेट ,अनिल ने 1ओवर में 1 रन देकर 1 विकेट अर्जित किये।
इस प्रकार टाउन क्लब दुद्धी की टीम ने मिर्जापुर की टीम को 7 विकेट से पराजित किया।टाउन क्लब दुद्धी के खिलाड़ी श्रीजन कुमार को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।जिसे इलाहाबाद बैंक शाखा अमवार के बैंक मैनेजर संजीव कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया।रविवार का मैच भभुआ (बिहार) और बैढन (मध्य प्रदेश )के बीच खेला जाएगा। स्कोरर की भूमिका इरफान खिलाड़ी ने निभाई वहीं कमेंट्री वरुण जौहरी ,सलीम खान , सुनील जायसवाल ने किया।