मृतिका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति को पुलिस ने भेजा जेल

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में शनिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का कुंए मे उतराया शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंए से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी भिजवा दिया।जानकारी के अनुसार शफीना उम्र 28 वर्ष पत्नी जफर अहमद उर्फ़ जानू निवासी चपकी शुक्रवार की रात में खाना खाने के बाद घर के अंदर सो गयी थी।पति जफर अहमद उर्फ़ जानू ने बताया कि रात बारह बजे के बाद हमें नींद आ गई और इसके बाद वह कब घर से निकली हमे इसकी जानकारी नही है।सुबह जब मैं सोकर उठा तो देखा शफीना घर पर नहीं थी।बाहर निकला तो देखा कुंए के पास उसका शाल पड़ा था।कुंए में झांक कर देखा तो उसका शरीर दिखाई दिया।कुंए में शव देखने के बाद वह आस पास के लोगों को तथा ग्राम प्रधान को सूचना दिया।आस पास के लोग तथा ग्राम प्रधान पति अजय कुमार यादव मौके पर पहुंच गये।इसके बाद परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।सूचना पर नायब तहसीलदार सूर्य बली मौर्य, प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिन्हा तथा उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।

मृतका के भाई का कहना है कि मेरी बहन की हत्या कर शव को कुंए में फेंका गया है।वही मामले में पुलिस ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट हो सकेगा
पुलिस ने मृतिका का भाई सितंबर सिद्धिकी
की तहरीर पर 498 A ,304B के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Translate »