लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के निजी नलकूपो को विद्युत आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश विद्युत निगम को अनुदान योजना के अन्तर्गत त्रैमासिक आधार पर 200 करोड़ रूपये के एकमुश्त अग्रिम भुगतान की स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रदेश के कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही ने यह जानकारी देते हुये बताया कि औपचारिक आदेश निर्गत किये जाने हेतु कृषि विभाग को निर्देशित कर दिया गया है।
कृषि मंत्री ने बताया कि कृषि उत्पादन में वृद्धि करने हेतु किसानों के निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश विद्युत निगम को अनुदान योजना के अन्तर्गत 1200 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है। उन्होंने कहा कि नवम्बर 2019 से जनवरी 2020 तक की अवशेष धनराशि 300 करोड़ रूपये में से 100 करोड़ रूपये की धनराशि पूर्व में स्वीकार की जा चुकी है। पूर्व में उपलब्ध करायी गयी धनराशि 100 करोड़ रूपये का उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाने के उपरान्त यह धनराशि निगम को उपलब्ध कराई जा रही है।
श्री शाही ने बताया कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होने वाले समस्त लाभार्थियों का विवरण विभागीय वेबसाइट पर डाला जाय। साथ ही शासकीय व्यय में मितव्ययिता के दृष्टिगत समय-समय पर जारी होने वाले आदेशों का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। –