Wednesday , September 18 2024

दुद्धी बार संघ चुनाव के लिए नामांकन 18 से

समर जायसवाल दुद्धी ।दुद्धी बार एसोसिएशन संघ के चुनाव के लिए 18 जनवरी से नामांकन फार्मो की बिक्री एवं नामांकन पत्र दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी ।बता देकि इन दिनों बार संघ चुनाव को लेकर कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की सरगर्मी बढ़ गई है ।मुख्य चुनाव अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव,सहायक चुनाव अधिकारी दिनेश अग्रहरि, सुरेश प्रसाद गुप्त ने संयुक्त रूप से बताया कि दुद्धी बार संघ के सभी पदों पर चुनाव के लिए 18 जनवरी से नामांकन फार्मो की बिक्री तथा नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे जो 20 जनवरी तक चलेगा ।21 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नामांकन फार्मो की जांच और उसी दिन 2 बजे से शाम 5 बजे तक नाम वापस लिए जाएंगे ।उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को 11 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा ।उसके बाद मतों की गिनती और परिणामों की घोषणा की जायेगी ।
Translate »