मिर्जापुर की टीम ने टोल प्लाजा वाराणसी को 109 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुँची।

समर जायसवाल –
दुद्धी।स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 33वाँ अन्तर्राजीय टूर्नामेंट में आज का मैच टोल प्लाजा वाराणसी और मिर्जापुर के बीच खेला गया।टॉस जीतकर टोल प्लाजा ने जीता और पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया।मैच 20 ओवरों का खेला गया और बल्लेबाजी करते हुए मिर्जापुर की टीम ने 19 ओवरों में 157 रन बनाएं।जिसमें अखिलेश ने 9 चौका की मदद से 37 रन , नीरज ने 2 छक्का 2 चौका की मदद से 26 रन ,अजय ने 3 चौका की मदद से 24 रन , सुंदरम ने 1 छक्का 1 चौका की मदद से 20 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए टोल प्लाजा वाराणसी के गेंदबाज संदीप ने 2 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट राहुल ने 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट और संदीप ने 4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट अर्जित किये।बाद में बल्लेबाजी करते हुए टोल प्लाजा की टीम ने 14.4 ओवर में 46 रन 10 विकेट खोकर बनाए।गेंदबाजी करते हुए मिर्जापुर के गेंदबाज हिमांशु ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट ,सुनील ने 3 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट और अमरेश ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट अर्जित किये।इस तरह से मिर्जापुर की टीम ने टोल प्लाजा वाराणसी की टीम को 109 रनों से पराजित किया।मिर्जापुर के खिलाड़ी हिमांशु को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।जिसे आज के मुख्य अतिथि भाजपा के मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह ,महामंत्री मनीष जायसवाल के हाथों समान्नित किया गया।मैच के निर्णायक सुनील कुमार उर्फ बिल्लू व अभिनेन्द्र रहें।अगला मैच टाउन क्लब दुद्धी और मिर्जापुर के बीच खेला जाएगा। स्कोरिंग की भूमिका इरफान खिलाड़ी ने निभाया।कमेंट्री सलीम खान व वरुण जौहरी ने किया।
Translate »