भालुही बंधी के नहर की सफाई में केवल झाड़ी काट कर की गई खांना पूर्ति

दर्जन भर जगहों पर नहर है अवरुद्ध ,टेल तक नही पहुँचेगा पानीपंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalम्योरपुर ब्लॉक के बभनडीहा म्योरपुर के बीच भालुही बंधी से किसानों के खेतो की सिंचाई के लिए बलियारी, कुण्डाडीह,म्योरपुर कस्बा के लगभग तीन सौ किसानों की जमीन सिंचित करने की योजना पर पानी फिरता नजर आ रहा है।40 साल बाद सिंचाई विभाग ने नहर की सफाई पिछले हफ्ते शुरू की तो किसानों में ऊमीद जगी थी कि अब गेंहू की फसल की सिंचाई होगी।लेकिन विभाग द्वारा नहर के बीच उगे घास और झाड़ियां साफ कराकर छोड़ देने से किसान निराश है। पूर्व सरपंच गौरी शंकर सिंह जय प्रकाश सिंह ,दीपक सिंह,बुग्गी ,सुजीत सिंह ,कुल दीप ,हरदीप सिंह ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय अग्रहरी।होरी लाल ,पंकज, लोहा सिंह, असर्फी सिंह ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कहा है कि नहर के बीच मे कई जगहों पर मिट्टी पट गयी है और कई जगह तो नहर बनाते समय पत्थर पड़ जाने से नहर की खुदाई ही नही हुई थी।ऐसे में हम लोगो की खेतो की सिंचाई नही हो पायेगा।मांग उठाई की नहर की मिट्टी हटाया जाए जिससे किसानों के खेतों की सिंचाई हो सके।उपरोक्त किसानों ने चेतावनी दी है कि नहर की मिट्टी नही हटायी गयी तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Translate »