वेबसाइट बन्द से किसान परेशान धान बेचने के लिए दर दर भटकने को हुएं मजबूर

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

पकरी लैम्पस के बेबसाइड बन्द करने से बढ़ी परेशानी।एक तरफ सरकार द्वारा किसानों की आय दुगनी करने के लिए तरह तरह के योजनाएं चला रही है।तथा सभी किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण कराकर धान व गेहूं समेत अन्य फसल बेचने की ब्यवस्था की गई है।परंतु दुद्धि विकास खण्ड के पकरी लैम्पस/क्रय केंद्र पर अभी तक बेबसाइड नही खुलने के कारण ग्राम बरखोहरा जताजुआ,बोम,पकरी,धोरपा,गोइठा,हरपुरा, बैरखड़,कुदरीब समेत दर्जनों गांव के किसान अपनी खून पसीने की कमाई हुई धान की फसल को बेचने के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं।ज्यादातर किसान धान को बोरे में भरकर अपने अपने घरों में रखकर क्रय केंद्र की बेबसाइड खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं। क्षेत्र के ग्राम प्रधान नकछेदी,अमरसिंह,जयश्री,भगवानदास,रामप्रसाद,जगदीश,भोला यादव,ग्राम प्रधान परपरमेश्वर यादव,फौजदार,अरविंद,ग्राम प्रधान नारद यादव आदि किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए पकरी क्रय केंद्र का बेबसाइड अविलम्ब खुलवाने की मांग की है ताकि इलाके के किसान अपनी धान बेच सके।वहीं पकरी लैम्पस के अध्यक्ष सुरजमन यादव का कहना है कि क्रय केंद्र खुलवाने के लिए ब्लॉक से जिला मुख्यालय तक सम्बंधित अधिकारियों को कई बार लिखित तथा मौखिक अनुरोध किया गया। लेकिन न जाने किन परिस्थितियों में पकरी क्रय केंद्र का बेबसाइड नही खोला जा रहा है।यह लोगों के समझ से परे है।

Translate »