रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय बीजपुर बाजार के युवा समाज सेवियों ने मकर संक्रन्ति के पावन पर्व पर थाना क्षेत्र के कोडार गांव ग्रामसभा तथा सिरसोती और बीजपुर के गरीब आदिवासी महिलाएं , बहनों , बच्चों और भाइयों को गरम शाल, चप्पल एवं खाद्य सामग्री के पैकेट बाँट कर लोगो मे राहत पहुचाई तथा मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों के साथ पर्व मनाया । गरीबो के बीच युवा ब्यवसायियो द्वारा सामग्री पाकर गरीबो के चेहरे पर खुशी देखी गयी । इस अवसर पर सुनिल सिंह,विकास मंगला, तथा संदीप गुप्ता ने कहा कि हर इंसान को समय समय पर अच्छे और पुनीत कार्य कर के पुण्य का भागीदार बनना चाहिए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में बाजार केसुमित गर्ग , रामसजीवन पनिका ,राजेश पनिका , लक्ष्मण यादव , हुसैन रजा सहित अनेक लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal