सोनभद्र।भारत सरकार व राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ में आयोजित 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में युवा गतिविधियों एंव सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिये युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष एंव युवा भारत के संगठन के प्रभारी सौरभ कान्त पति तिवारी को राष्ट्रीय युवा आदर्श के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री युवा कल्याण एंव खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी,प्रमुख सचिव युवा कल्याण डिम्पल वर्मा,विशेष सचिव अनुराग पटेल,राज्य युवा कल्याण परिषद के द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर बेस्ट नेशनल यूथ आइकन सम्मान से सम्मानित किया।

इस राष्ट्रीय युवा उत्सव में देश के सभी राज्यो से आये प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे है।श्री तिवारी ने कहा कि निश्च्य ही यह हमारे जनपद के लिए गौरव की बात है देश के सबसे बड़े युवा उत्सव में एक आदिवासी,बनवासी व पिछड़े जिले के युवा को इतना बड़ा सम्मान मिलना एक सपने जैसा है।उन्होंने कहा कि मैं इस सम्मान का श्रेय अपने जनपद के सभी लोगों को देता हूँ और खास तौर पर मैं पत्रकार बन्धुओ के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ जिन्होंने मुझे इस जगह तक पहुंचाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से हुए साढ़े सात हजार युवाओ के समक्ष सम्मान होना एक सपने की तरह है।उन्होंने जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी के प्रति भी आभार प्रकट किया है,उनका कहना है कि यहां तक पहुंचने में जिलाधिकारी महोदय का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal