रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में मकर संक्रांति के अवसर पर स्पोर्ट्स काउंसिल के तत्वावधान में बुधवार को परियोजना के स्टेडियम में पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया । महोत्सव का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने परंपरागत ढंग से किया । महोत्सव में रिहंद परियोजना के आवासीय परिसर में स्थित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों, परियोजना कर्मियों एवं उनके परिजनों ने पतंग उड़ाने का आनंद उठाया । महोत्सव के दौरान पतंग उड़ाने वालों में आसमान की ऊँचाई को छूने की होड़ देखी गई । काफी देर तक चले इस महोत्सव में भाग लेने वालों ने जमकर आनंद उठाया ।
इस अवसर पर पतंग एवं तिलकुट आदि की व्यवस्था स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा की गई थी । जिसमें लोगों ने भाग लेकर इन मिठास चीजों का लुत्फ उठाया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, वर्तिका महिला मंडल की पदाधिकारी महिलाएँ, स्पोर्ट्स काउंसिल रिहंदनगर के पदाधिकारीगणों आदि के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
इस अवसर पर भाष्कर क्लब रिहंदनगर द्वारा संगम प्रेक्षागृह में दोपहर में खिचड़ी भोग का आयोजन भी किया गया। जिसमें काफी संख्या में रिहंदवासियों ने भाग लेकर खिचड़ी भोग का आनंद उठाया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal