एनटीपीसी एजीएम ने सीएसआर को लेकर ग्राम प्रधानों की बुलाई बैठक-देखें क्या हुआ प्रस्ताव

प्रवीण पटेल सवांददाता

15जनवरी2020

शक्तिनगर। बीते मंगलवार की शाम शक्तिनगर थाना क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी परियोजना के एजीएम एचआर शिवा प्रसाद द्वारा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की मीटिंग बुलाई गई।

इस दैरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परसवार राजा ब्रिज बिहारी यादव समेत ग्राम प्रधान चिल्काटांड रविन्द्र यादव, समाजसेवी वार्ड सदस्य रंजीत कुशवाहा मौजूद रहे एनटीपीसी पर योजना की तरफ से शिवा प्रसाद एजीएम एचआर एनटीपीसी शक्तिनगर समेत एनटीपीसी परियोजना शक्तिनगर के सीएसआर विभागाआधिकारी महादेव मांझी मौजूद रहे।

इस दौरान क्षेत्र के ग्राम के विकास को लेकर वार्तालाभः हुई। एजीएम एचआर ने ग्राम प्रधानों से 2020-21 में होने वाले बजट को अवगत कराते हुए। पंचायत में ग्रामीणों के विकास को लेकर प्रस्ताव मांगा इस दौरान रविन्द्र यादव द्वारा चिल्काटांड ग्राम के लिए मुख्य मार्ग की मांग करते हुए ट्रांसफार्मर, तार, सीसी सड़क,स्किल डेवलपमेंट, खेल के लिए मैदान, मैरीज हाल कई महत्वपूर्ण कार्य ग्राम विकास के हित मे प्रस्ताव रखे गए। साथ ही कोटा खडिया मार्ग को डामरीकरण समेत ड्रेन व स्ट्रीट लाइट लगाने की बात ब्रिज बिहारी यादव द्वारा कही गई।

जिसके बाद परसवार राजा ग्राम प्रधान द्वारा परसवार चौबे में 125 स्ट्रीट लाइट,सीसी रोड परसवार राजा में सीसी रोड,नाली समेत शिलापट्ट,ड्रेन के के किनारे सुरक्षा के लिए सेफ़्टी वाल, खेल मैदान सुंदरी करण समेत दाह संस्कार भवन व शुद्ध पानी के लिए प्रस्ताव रखा गया। पूरे मामले में एजीएम द्वारा भी बेहतर तरीके से ग्राम विकास के बारे में अपना पक्ष रखा गया। इस दौरान एजीएम एचआर शिवा प्रसाद द्वारा बताया गया कि एनटीपीसी शक्तिनगर परियोजना आप की है परियोजना द्वारा आप के ग्रामीण लोगो के विकास के बारे मे प्रयास करता रहेगा। और अब से पुनः सीएसआर को लेकर मीटिंग बुलाई जाएगी। जिससे और कुछ बेहतर करने का प्रयास किया जा सके।

Translate »