वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

मकान बनाने के फिराक में पड़े लोग।

जेसीबी से जमीन को पटिंग कर नष्ट कर दिए गए हजारों पौधे।

बभनी। वन क्षेत्र के बैना बहेराडोल की सीमा पर जीवमरी नामक स्थान पर लगभग दो बीघे की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है जहां जेसीबी चलाकर जमीन की पटिंग करा दी गई यदि स्थानीय लोगों की मानें तो वन विभाग के द्वारा खैर शीशम सागौन जैसे कई हजारों पौधों का प्लांटेशन लगवाया गया था जहां पूरी तरह से जमीन प्लेन करा दी गई है जिसे देख प्रतीत होता है कि लोग घर बनाने की फिराक में लगे हुए हैं जहां एक ओर शासन के

द्वारा हर वन क्षेत्र में लगवाए जाते हैं वहीं वन विभाग की गैर मौजूदगी में लोगों के द्वारा नामों निशान मिटा दिया जाता है।जब इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह काम हमारे गैर मौजूदगी में किया गया है अभी मौके पर पहुंचकर मौके की जांच कर संबंधितों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Translate »