प्रयागराज के हण्डिया बाजार में ट्रक के धक्के से घायल होने से हुई थी मौत
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रासपहरी गांव स्थित श्री राम डिग्री कालेज के प्रचार्य जो प्रयागराज जनपद के निवासी थे के मौत की सूचना पहुचते ही महाविद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी छात्र- छात्राओं एवं प्रवक्ताओं ने पांच मिनट का मौन रख मृत प्रचार्य के आत्मा की शांति की पार्थना की ।
उक्त गांव स्थित महा विद्यालय के प्रचार्य रमाशंकर यादव 50 वर्ष कुछ दिन पूर्व अवकाश पर अपने गांव गए थे बताया जाता है कि सोमवार को दोपहर बाद प्रचार्य किसी घरेलू कार्य से मोटरसाइकल द्वारा हण्डिया बाजार गए थे जहाँ एक ट्रक के धक्के से बुरी तरह जख्मी हो गए तथा उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal