सोनभद्र।परिषदीय विद्यालयों को हर मानक पर उच्चतम प्रतिदर्श स्थापित करने हेतु शिक्षा क्षेत्र घोरावल के चयनित चौबीस विद्यालयों की कार्यशाला कांशीराम कम्पोजिट विद्यालय में आयोजित हुयी।जिसका नेतृत्व खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय चन्द्र राय ने किया। कार्यशाला का प्रारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.गोरखनाथ पटेल ने मां वीणावादिनी के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन अर्चन करके किया। इसमें नालेज पार्टनर के रूप में नीति आयोग के प्रतिनिधि के रूप में पीरामल फाउंडेशन उपस्थित रहा। शिक्षकों को एक प्रतिदर्श विद्यालय की खूबियां तथा छात्रों के मैक्सिमम एस एल ओ को कैसे प्राप्त किया जाय इस पर मंथन किया गया। अध्यापकों को गतिविधियों के माध्यम से ,समाज से जुडने की बात की गयी । पिरामल फाउंडेशन के सुहैल अंसारी, सौम्या, संस्कृति, लोकेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि ने सभी को मिलजुलकर कार्य करने की बात कही जिससे कि जनपद को आकांक्षी जनपद से उबारा जा सके। इस अवसर पर नीलम गिरी ,दीनबंधु त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, अशोक त्रिपाठी, बिनोद,महेन्द्र दुबे ,दिनेश मिश्रा, अशोक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।