सोनभद्र। जिले में अभी तक बाहर से आकर चिट फंड कम्पनिया स्थानीय लोगो की गाढ़ी कमाई पर डाका डालती थी लेकिन अब स्थानीय लोगो द्वारा भी ऐसा किया जाने लगा है। जिससे सम्बन्धित मामला सदर कोतवाली पहुचा तो सत्ताधारी दल के नेता चिट फंड कम्पनी संचालको के बचाव ने भी उतर आए , लेकिन पुलिस ने उपभोक्ताओं की तहरीर पर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई जा। सोनभद्र नगर में संचालित चिट फंड कम्पनी खोलकर सैकड़ो लोगो का लगभग 80 लाख रुपये हड़पने की शिकायत उपभोक्ताओं ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र देकर किया।

पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उत्कर्ष पाण्डेय ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनभद्र नगर में पंजाब नेशनल बैंक के पास सोनांचल मुद्रा निधि लिमिटेड के नाम से खोला गया था। जिसका संचालन शिवम मालवीय पुत्र भोला नाथ मालवीय और उनके सहयोगी चन्दन जायसवाल , सुखदेव गुप्ता द्वारा किया जा रहा था। इन लोगो द्वारा नगर के सैकड़ो लोगो का खाता खोलकर प्रतिदिन वसूली करके पैसा जमा किया जाता था। जिसकी देनदारी नियत समय पर पूरी होने पर ब्याज सहित वापस किये जाने को कहा गया था। पिछले कुछ दिनो से इन लोगो द्वारा कम्पनी को बंद कर दिया गया है।

प्रार्थना पत्र देने वालो में विराट पाठक , कृष्ण मुरारी सिंह , राकेश कुमार गुप्ता,टोनी पाण्डेय,रोहित सिंह,सुमित केशरी ,राधेश्याम ,उमेश केशरी ,सोनू ,मनोज केशरी , शिपु केशरी , रोहित सोनकर , प्रदीप कुमार मौर्य ,राहुल कुमार गुप्ता ,अनुराग चौबे समेत अन्य लोग शामिल रहे। वही प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि तीनों संचालको से पूछताछ के बाद सही कागजात नही दिखाने पर आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच कस्बा चौकी इंचार्ज को सौपा गया है।
कम्पनी से सम्बंधित कागजात दिखाने और सबके पैसे वापस करने का समय दिया है। उन्होंने बताया कि कम्पनी के लोगों द्वारा निर्धारित समय के अनुसार उपभोक्ताओं का पैसा नही दिया गया, इसलिए भारी सख्या में लोग कोतवाली आये थे और तहरीर दिया था। इसी के आधार पर मुकदमा पंजिकृत किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal