दुद्धी पोस्ट ऑफिस में डाक मेले का आयोजन।
समर जायसवाल –
दुद्धी डाक घर में नया आधार व संशोधन की उपलब्ध है सुविधा
लोगों को पहले से नही दी गयी थी कोई जानकारी
दुद्धी – उप डाकघर दुद्धी मे डाक मेले का आयोजन किया गया जहाँ मिर्जापुर मंडल अधीक्षक रमेशचंद्र राम ने लोगों को व क्षेत्र के सभी डाक वालो को ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लाभ के बारे में अवगत कराया गया । इससे बेहतर बीमा कोई नही है।उन्होंने बताया कि इसमें प्रीमियम कम और बोनस अधिक है ।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह खाता जन्म से 10 वर्ष तक कि कन्याओं का न्यूनतम 250 रुपये से खोला जाता है । एक वितीय वर्ष में खाताधारक अधिकतम डेढ़ लाख तक जमा कर सकते है तथा इस खाते से जमा पैसा बच्चियों के 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद जमा की गयी रकम की आधी धनराशि या 21 वर्ष पूर्ण होने पर या विवाह के समय पूरा पैसा निकाला जा सकता है।इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता मात्र 100 रुपये में खोला जाता है और यह खाता कागज रहित है।यह केवल आधार और मोबाइल के माध्यम से खोला जाता है । इस खाते में सरकार के सारी योजनाओं का लाभ मिलता है जैसे मनरेगा किसान सम्मान निधि , गैस सब्सिडी , आरटीजीएस , बिल पेमेंट , दुद्धी, विंढमगंज, रेणुकूट, शक्तिनगर, खड़िया बाजार, रेनुसागर, अनपरा, बीजपुर,रामगढ़ डाकघर केंद्र पर आधार बनाने व संसोधन की सुविधा उपलब्ध है। अधीक्षक ने सभी गांवों के ग्राम प्रधान से अपील किया है कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ को लेकर अपने गांव के शून्य से 10 वर्ष तक कि कन्याओं का खाता खुलवाए।उपमंडलीय निरीक्षक रावर्ट्सगंज मनुभाई शाह 9839980465 , डाक सर्वेक्षक पंकज दयाल 6394557034 , डाक पर्वेक्षक अशोक पांडेय 8317069292 उपरोक्त सभी योजनाओं के बारे में जानकारी लेने हेतु इन नम्बरो पर सम्पर्क कर सकते है ।इस दौरान पोस्टमास्टर ए के सिंह,मुहम्मद अकमल, असर्फी सिंह, शिव बहादुर सिंह, रिजवान अहमद, विनोद सिंह, सहित काफी में डाक अभिकर्ता मौजूद रहे।