इंपेक्टर दुद्धी के खाते में आया 3 करोड़ 21 लाख,बैंक पहुँच सूचना दे वापस कराया रकम।

समर जायसवाल –
दुद्धी। प्रभारी निरीक्षक दुद्धी अशोक कुमार सिंह के एसबीआई के खाते में 9 जनवरी को सुबह सवा आठ बजे उनके मोबाइल में आया एक मैसेज तो मैसेज पढ़कर चौक गए।उनके एसबीआई खाते में कही से 3 करोड़ 21 लाख रुपये आ गए। उन्होंने सुझबुझ और ईमानदारी का परिचय देते हुए ब्रांच खुलते ही बैंक पहुँच कर उन्होंने इसकी सूचना दुद्धी स्टेट बैंक के मैनेजर को दी।जानकारी पर पता चला कि यह किसी कंपनी द्वारा कही और ट्रांसफर की जा रही रकम त्रुटिवश प्रभारी निरीक्षक के खाते में आ गयी है।इसे बैंक प्रबंधन ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर रकम को वापस भेज दी।इसकी जानकारी मीडियाकर्मियों को तब हुई जब आज बात चीत के दौरान यह बात खुली।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि किसी कंपनी द्वारा कहीं और ट्रांसफर की जा रही रक़म 3 करोड़ 21 लाख उनके एसबीआई की खाते में आ गयी थी जो पहड़िया वाराणसी में है। जिसे वे उसी दिन दुद्धी स्टेट बैंक पहुँचकर प्रबंधन को सूचना देकर यह रकम वापस करा दिया।कोतवाल की इस पहल की क्षेत्र में भूरी भूरी प्रसंशा हो रही है।
Translate »