वीरांगना दल की सखी सहेलियों का प्रक्षिक्षण संपन्न

दस से चौदह साल की किशोरियों को दी गयी पोषण और स्वास्थ्य की जानकारी

म्योरपुर ब्लॉक के सी डी पी ओ कार्यालय परिसर में हुआ आयोजन

म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुलडोमरी के डिबुलगंज और सी ड़ी ड़ी पी ओ कार्यालय परिसर में विभिन्न गाँव की दस से चौदह साल की 105 वीरांगना दल सखी सहेलियों का प्रक्षिक्षण रविवार की शाम प्रभारी बाल विकास परियाजना अधिकारी सरोज देवी के संबोधन के साथ संपन्न हुआ।जिसमें किशोरियों को पोषण की जानकारी,स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। प्रभारी सी ड़ी पी ओ सरोज देवी ने कहा कि इस उम्र में किशोरियों के शरीर मे परिवर्तन होना शुरू होता है।ऐसे में खुद को उसके अनुसार ढालने के लिए पोषण युक्त भोजन ,व्यायाम,और सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। परामर्श दाता इंदु कनौजिया ने कहा कि अपनी समस्याओं को आशा , ए एन एम से बिना संकोच किये बताये और उसका हल निकालने में ये मदद करेंगी। कहा कि लड़कियों के शिक्षा के प्रति समाज मे जागरूता आयी है ।लेकिन ग्रामीण अंचलों में 8 वी के बाद आगे नही पढ़ पा रही है ।लेकिन आगे की पढ़ाई भी जारी रखना होगा।तभी सफलता मिलेगी।मौके पर क्षेत्र की मुख्य सेविका और किशोरियां उपस्थित रही।

Translate »