गड्ढे में गिर बैल की दर्दनाक मौत

म्योरपुर हवाईपट्टी से चौराहा तक खोदा जा रहा है गड्डा

पंकज सिंह/सोनभद्र@sncurjanchal

म्योरपुर हवाईपट्टी विस्तारीकरण में एलटी लाइन व 11 हजार केवी के लाइन को हवाईपट्टी तक भूमिगत जानी है जिसके लिए ठेकेदार द्वारा जगह जगह गड्डा खोद कर छोड़ दिया गया है सोमवार की रात्रि में एक बैल की उक्त गड्ढे में गिर कर दर्दनाक मौत हो गयी है पूर्व सरपंच गौरीशंकर सिंह ने बताया कि उक्त ठेकेदार द्वारा लापरवाही तरीके से गड्डा के

खोदवा छोड़ दे रहा है उन्होंने बताया इनसे पूर्व में टेलीफोन कम्पनी द्वारा भी गड्डा खोद कर छोड़ दिया गया था जिससे कुछ पशुओ की भी मौत हो गयी थी बताया हवाईपट्टी विस्तारीकरण तो ठीक है पर विस्तारीकरण में टेकरदार द्वारा जान बूझ कर लापरवाही की जा रही है उन्होंने बताया कि बैल की सर एक दम नीचे की ओर है जिससे उसकी पहचान नही हो पा रही है।समाचार लिखे जाने तक कोई भी पशु स्वामी मौके पर बैल पहचानने नही पहुचा था।

Translate »