Wednesday , September 18 2024

स्टेट बैंक चुर्क में चोरी के प्रयास में शामिल दो युवक गिरफ्तार

सोनभद्र। भारतीय स्टेट बैंक की चुर्क शाखा में 10 दिसंबर को हुई चोरी के प्रयास का अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया चोरी की साजिश रचने के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। स्टेट बैंक की चुर्क शाखा में इनके द्वारा 10 दिसंबर 2019 को चोरी का प्रयास किया गया था,जिसमे ये लोग दो बायोमेट्रिक लेकर भाग गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीमे गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी।13 जनवरी 2020 को मुखबीर की सूचना पर चुर्क तिराहे के पास से चोरी गए बायोमेट्रिक व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ कृष्ण कुमार चौहान पुत्र रामकृत चौहान निवासी उरमौरा थाना राबर्ट्सगंज व तौहिद खान उर्फ छोटू पुत्र मंजूर खान निवासी उरमौरा थाना रावर्टसगंज को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक ब्रिजेश सिंह प्रभारी स्वाट टीम, प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल जगदीश मौर्य, हेड कांस्टेबल जितेंद्र पांडे, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह, कांस्टेबल हरिकेश यादव समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Translate »