विकास कार्यों एवं शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी।

वरूण मिश्रा की रिपोर्ट

महोबा।महोबा, 13 जनवरी 2020- मा0 राज्य मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विकास विभाग उ0प्र0/जनपद के प्रभारी मंत्री जी0एस0 धर्मेश की अध्यक्षता एवं मा0 सांसद हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल की उपस्थिति में जनपद के सभी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी।
बैठक में प्रभारी मंत्री जी ने क्रमवार कानून व्यवस्था, निराश्रित गौवंश, खनन, स्वास्थ्य, विद्युत, खाद्यान्न वितरण, समर्थन मूल्य, पी0एम0आवास शहरी एवं ग्रामीण, कृृषि, शौचालय, मनरेगा, एन0आर0एल0एम0, पेयजल, सिंचाई एवं लघु सिंचाई, सड़क निर्माण, परिवहन एवं यातायात, दिव्यांगजन एवं समाज कल्याण, पोषण एवं पुष्टाहार वितरण, स्वेटर एवं कम्बल वितरण, निर्माण एजेन्सियों द्वारा निर्माणाधीन कार्य आदि विभागों की

जनकल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने में किसी भी तरह का समझौता न किया जाये।उन्होनें कहा कि अधिकारीगण कानून अपने हाथ में न लें, बल्कि प्रत्येक कार्यवाही विधिपूर्वक ही की जाये।उन्होनें एआरटीओ अजय यादव को निर्देशित किया कि ओवरलोडिंग, अवैध परिवहन एवं डग्गामारी पूर्ण रूप से बंद करायी जाये तथा रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये।उन्होनें समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की सभी सड़कें और चकरोड़ हर हाल में कब्जा मुक्त करा दी जायें।मंत्री जी ने जिले के निराश्रित गौवंश की समीक्षा में पाया कि यहां कुल 43 हजार गौवंश है, जिसमें से मात्र 25 हजार 992 गौवंश को ही संरक्षित किया गया है, जो सही नहीं है।इस पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के शत-प्रतिशत गौवंश की ईअर टैगिंग करते हुए गौवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित करायें तथा सरकार द्वारा प्रति पशु प्रतिदिन 30 रूपये के हिसाब से सभी पशुओं के चारे पानी की व्यवस्था करायी जाये।उन्होनें सख्त निर्देश दिया कि निराश्रित गौवंश के रख-रखाव हेतु दिये जाने वाले पैसे का दुरूपयोग कतई न किया जाये।उन्होनें मुख्य विकास अधिकारी हीरा सिंह को निर्देश दिया कि

प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण तथा शौचालय आदि में पैसे के लेनदेन की शिकायतों पर तत्काल जांच करायी जाये तथा दोषियों पर कार्यवाही की जाये।उन्होनें अधिकारियों को सूचित करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आने वाला पैसा शत-प्रतिशत जनता तक पहुंचे, इसमें किसी भी प्रकार की घपलेबाजी न करें।ये भी निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित सभी कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ही सम्पन्न कराये जायें।उन्होनें अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों के आदेशों पर ससमय कार्यवाही की जाये, यदि एैसा नहीं होता है तो इसे सम्बन्धित अधिकारी की लापरवाही मानते हुए कार्यवाही की जायेगी।उन्होनें सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, पेंशन आदि योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने में लापरवाही न बरतें।
इस दौरान मा0 प्रभारी मंत्री ने मा0 प्रधानमंत्री द्वारा 25 दिसम्बर 2019 को शुरू की गयी अटल भूजल योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का लक्ष्य देश के उन इलाकों में भूजल के स्तर को ऊपर उठाने का है, जिन इलाकों में भूजल का स्तर काफी नीचे चला गया है।योजना का उद््देश्य भूजल की मात्रा में इजाफा करना है।साथ ही किसानों को फायदा पहुचांने के उद्देश्य से भी यह योजना केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है, इस योजना के तहत केन्द्र सरकार किसानों को खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में जल भण्डारण सुनिश्चित कराना चाहती है।साथ ही सरकार का कहना है कि इस येाजना के जरिए किसानों की आय दोगुनी करने में भी मदद मिलेगी।उन्होनें बताया कि पूरे बुन्देलखण्ड को इस योजना से आच्छादित किया गया है, जल्द ही जनपद में इस योजना का लाभ देखने को मिलेगा।
मा0 मंत्री जी ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि विद्युत विभाग द्वारा संचालित आसान किस्त योजना का लाभ अवश्य लें तथा बढ़े हुए बिलों को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए दुरूस्त करायें।इस अवसर पर सीएए व एनआरसी को लेकर जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मा0 प्रभारी मंत्री जी ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की आपसी सूझ-बूझ की सराहना की।
इस अवसर पर मा0 सांसद जी ने जिले के कृृषक एवं पशुपालकों को जानकारी देते हुए कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा कृृत्रिम गर्भाधान (थारपर्कर) करायें, जो ज्यादा सुरक्षित है तथा इससे 90 प्रतिशत से अधिक चांस अच्छी नस्ल की बछिया पैदा करने के होते हैं।अतः कृृषक एवं पशुपालक इस विधि से अपनी-अपनी गायों का गर्भाधान अवश्य करायें।उन्होनें कहा कि सरकार जरूरतमंदों के लिए खजाना खोले हुए है, लेकिन नीचे तक लोगों को जानकारी न होने की वजह से कई योजनाओं का लाभ लेने से आमजन वंचित हो जाते हैं।उन्होनें सीवीओ आर0के0सिंह को निर्देश दिया कि जनपद की देशी गायों का कृत्रिम गर्भाधान उक्त विधि से करायें।सीवीओ द्वारा बताया गया कि हमारी टीम यह गर्भाधान कराती है, किन्तु इसका 100 रूपये शुल्क होने की वजह से पशुपालक इसमें रूचि नहीं लेते हैं।इस पर मा0 सांसद जी ने कहा कि जनपद की 1000 गायों का सीवीओ थारपर्कर गर्भाधान करायें उसका खर्चा मै अपनी सेलरी से वहन करूंगा।इसके लिए मै अपनी एक माह की सेलरी दान करने के लिए तैयार हूं।
समीक्षा बैठक में मा0 विधायक सदर राकेश गोस्वामी, जिला पंचायत अध्यक्षा ममता यादव, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर, जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी, पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार, अपर जिलाधिकारी रामसुरेश वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक पूनम निगम, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सुमन, परियोजना निदेशक डी0एन0पाण्डे, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0सिंह, एक्सईएन आर0ई0एस0 रिजवान खान, सूचनाधिकारी सतीश कुमार यादव सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी मोबाइल नं0 – 9453005397

Translate »