मतदान हेतु पोलिंग पार्टियां रवाना।

समर जायसवाल –
दुद्धी । रेणुकूट नगर पंचायत चेयरमैन पद हेतु उपचुनाव के लिए दुद्धी तहसील मुख्यालय से मतदे स्थल रेणुकूट के लिए मतदान सामग्री के साथ पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं । सोमवार की सुबह 10 बजे से चुनाव में तैनात कर्मचारियों की भीड़ जुटने शुरू हो गई । तहसील मुख्यालय से मत पेटिका बैलट पेपर मतदाता सूची के साथ पीठासीन अधिकारी कर्मचारियों के साथ दोपहर में पोलिंग बूथ के लिए रवाना किए गए ।उपजिलाधिकारी/ जोनल मजिस्ट्रेट सुशील कुमार यादव ने बताया कि निष्पक्ष निर्भय निर्भीक शांतिपूर्ण मतदान के लिए कटिबद्ध है इसमें किसी प्रकार की कोई भी चुनाव में खलल डालने की कोशिश करेगा और कानून अपने हाथ में लेगा तो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा ।
बताया कि रेणुकूट नगर पंचायत चेयरमैन पद के उपचुनाव के लिए 4 मतदान स्थल में 11 बूथ बनाएं गये है ।उप जिलाधिकारी ने बताया कि 3 मतदान केंद्र अति संवेदनशील तथा एक मतदान केंद्र संवेदनशील है सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं ।मंगलवार 14 जनवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा ।मतदान के लिए44 कर्मचारियों की तैनाती की गई है ।आठ कर्मचारी रिजर्व में रखे गए ।11 बूथ पर दो कर्मचारी रिजर्व रखें गये है ।चुनाव में चार सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा एक जनरल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।उन्होंने बताया कि 8467 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।जिसमें 3534 महिला मतदाता और 4933 पुरुष मतदाता होंगे ।
Translate »