समर जायसवाल –
रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
चित्रकला में सैकड़ो बच्चों ने लिया हिस्सा
मेहँदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम राष्ट्रीय कला मंच के प्रदेश संयोजक नीरज अग्रहरि के नेतृत्व में सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज,अनुभव इंटरमीडिएट कॉलेज व डी पी एस विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया!
जिसमे रंगोली प्रतियोगिता,मेहँदी प्रतियोगिता एवं चित्रकला में सैकड़ो छात्र छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया ।
प्रदेश संयोजक ने बताया इन कॉलेजो में प्रतियोगिता के तैयारी हेतु दो दिन पहले ही सूचना दे दी गयी । सभी छात्र/छात्राएं अपनी पूरी तैयारी से आये हुए थे । दिए गए निश्चित समय के अनुसार छात्र/छात्राओं ने प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया । रंगोली प्रतियोगिता में कुल 8 टीम,मेहँदी प्रतियोगिता में कुल 29 छात्राएं एवं चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 90 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया । बताया कि इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 23 जनवरी को अव्वल आएं सम्बंधित कॉलेजो में ही होगा ।
इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष राजीव मौर्या, पी जी कॉलेज इकाई मंत्री शिवम सिंह राजपूत,कुंवर,ब्रह्मपूजन,रामप्रवेश सिंह एवं समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे ।