Wednesday , September 18 2024

मध्य प्रदेश को 2 विकेट से हराकर मुजफ्फरपुर अगले चक्र में।

समर जायसवाल –
दुद्धी।स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 33 वाँ अन्तर्राजीय टूर्नामेंट में आज का मैच मुजफ्फरपुर और मध्यप्रदेश के बीच खेला गया।मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।20 ओवरों के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर कुल 135 रन बनाए।जिसमें अजय सोनी ने 1 छक्का व 3 चौका की मदद से 35 रन बनायें,विष्णु मोहन ने 3 छक्का 2 चौका की मदद से 33 रन ,नितेश ने 3 चौका की मदद से 15 रन और कमल ने भी 1 छक्का 1 चौका की मदद से 15 रन बनायें।गेंदबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर के गेंदबाज आरुष ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट चटकाएं,विशाल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट ,पंकज ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट अर्जित किया।बाद में बल्लेबाजी में उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन बनाये।जिसमें आरुष ने 4 छक्का 1 चौका की मदद से 42 रन बनाएं।प्रिंस ने 1 चक्का 5 चौका की मदद से 40 रन ,अमित ने 2 चौका की मदद से 12 रन ,विशाल ने 1 चौका की मदद से 10 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुयर मध्य प्रदेश के गेंदबाज अनूप सोनी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट ,विष्णु मोहन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट ,कमल सोनी ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट अर्जित किया।इस तरह से मुजफ्फरपुर की टीम ने मध्यप्रदेश की टीम को दो विकेट से पराजित किया।मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी आरुष को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।जिसे आज के मुख्यअतिथि द्वारा समान्नित किया गया।निर्णायक की भूमिका सुनील गुप्ता उर्फ बिल्लू व अभिनेन्द्र ने निभाई।स्कोरर की भूमिका इरफान खिलाड़ी व धीरज ने निभाई,कमेंट्री इरफान खिलाड़ी व वरुण जौहरी ने किया।कल का मैच मुजफ्फरपुर व अनपरा के बीच खेला जाएगा
Translate »