वर्तिका महिला मण्डल ने उठाया फैमिली पिकनिक का आनंद

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)। एनटीपीसी के रिहंद परियोजना में महिलाओं की स्वयं संस्था वर्तिका महिला मण्डल समिति के तत्वावधान में रविवार को ग्राम सभा जरहाँ परिक्षेत्र मौजूद अजीर नदी के तट पर वार्षिक फेमिली पिकनिक का आयोजन किया गया । पिकनिक में मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर सभी का उत्साहवर्धन किया । मुख्य अतिथि श्री आयंगर ने अपने सम्बोधन में इस आयोजन हेतु वर्तिका महिला मण्डल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि पिकनिक स्वस्थ्य मनोरंजन एवं बुद्धि-विकास के लिए अति आवश्यक है । पिकनिक के दौरान आयोजित विभिन्न खेलों के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं सहतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया । पिकनिक के दौरान जहाँ उपस्थित वर्तिका महिला मण्डल की सदस्याएँ एवं परियोजना के अधिकारियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया वहीं दूसरी तरफ पुरुष, महिलाओं एवं बच्चों हेतु विभिन्न खेलों का आयोजन कर उनका भरपूर मनोरंजन किया गया ।

खेल के दौरान सिक्के का खेल व बैच लगाने का कार्य आदि के साथ-साथ अंत्याक्षरी इत्यादि का आनंद भी पिकनिक में शामिल लोगो ने जमकर उठाया । खेल का संयोजन वर्तिका महिला मण्डल की सदस्याओं के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा पद्मा आयंगर अन्य पदाधिकारी महिलाओं में राजलक्ष्मी साहू, रश्मि चौकसे, माधवी रमेश के साथ-साथ अन्य सदस्याए, महाप्रबंधक (ओ एंड एम ) ए सी साहू, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक ( एफ़ एम) एम रमेश, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) ए के चटोपाध्याय के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल थे । महिला मण्डल पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रबंधन की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) अनित कुमार, के एम तिवारी एवं अशोक कुमार ने कार्यक्रम का संयोजन किया ।

Translate »