
बीजपुर /सोनभद्र ( रामजियावन गुप्ता ) सोमवार को ग्राम सभा महुली के प्राथमिक विद्यालय महुली व लखार में बच्चो को स्वेटर वितरित किया गया जिसे प्राप्त करते ही बच्चो के चेहरे खिलखिला उठे।और बच्चो के अंदर पढ़ाई के प्रति एक नई उमंग देखने को मिली, स्वेटर वितरित कर रहे धर्मेंद्र सिंह यादव (अध्यक्ष ) उo प्रo प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर, और राहुल कुमार तिवारी ने स्वेटर वितरित करने के बाद बच्चो को शिक्षा के प्रति उसका महत्व भी समझाया और बताया की सरकार आप को शिक्षा प्राप्त करने के लिए ये सारी सुविधाएं दे रही है जिससे आप शिक्षित हो और अपने देश के प्रति कुछ कर के दिखाए। मौके पे उपस्थित श्रवण सिंह ने बताया कि शिक्षा के बिना

मनुष्य का जीवन अधूरा है,इस लिए आप सब बच्चे मेहनत के साथ शिक्षा प्राप्त करे जिससे आने वाले भविष्य में अच्छे मुकाम की प्राप्ति हो सके। मौके पे उपस्थित रहे ग्राम प्रधान मेवालाल,विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुवेन्द्र पाल,बलवंत,अश्वनी यादव ।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal