जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से साप्ताहिक राशिफल……

धर्म डेक्स । जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से साप्ताहिक राशिफल……

(13 जनवरी से 19 जनवरी)

मेष का साप्ताहिक राशिफल……

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपकी राशि के चतुर्थ भाव में होंगे, जिसके बाद पंचम, षष्ठम और सप्तम भाव से होते हुए अंत में आपके अष्टम भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इसी कारण इस सप्ताह आपको इसी भावों के अनुसार फल प्राप्त होंगे। जिस सप्ताह आपकी राशि में चंद्र चतुर्थ भाव में होगा उस समय आपकी माता जी की खराब सेहत में सुधार आएगा और वो भी खुश नज़र आएँगी। इसके चलते घर-परिवार का वातावरण भी प्रसन्न रहेगा। इसके बाद चंद्र के पंचम भाव में प्रवेश करने से आपके दाम्पत्य जीवन पर असर पड़ेगा। ये समय आपके संतान पक्ष के लिए सकारात्मक साबित होने वाला है क्योंकि आपकी संतान अपनी पढ़ाई-लिखाई में अच्छा कर पाएंगी। आपको भी इस समय किसी पुराने विवाद से निजात मिल सकेगी जिससे आप खुद को तनाव मुक्त महसूस करेंगे। इसके बाद सप्ताह के मध्य में चंद्र देव के षष्ठम भाव में आने से आपके ननिहाल पक्ष के लोगों को आपकी किसी मदद से फायदा होगा। जिसके चलते वो लोग आपसे मुलाक़ात की इच्छा जता सकते हैं। इसके बाद चंद्र आपके सप्तम भाव और अंत में अष्टम भाव को प्रभावित करेगा जिससे अविवाहिक लोगों को किसी अच्छी जगह से शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। इस समय व्यावसायिक जातकों को भी अच्छा मुनाफ़ा मिल सकता है, जिसके चलते आपको आर्थिक लाभ भी होगा। हालांकि इस समय यदि आप वाहन चलाते हैं तो आपको सावधान रहने की अधिक ज़रूरत होगी क्योंकि संभावना है कि किसी कारण वश आप किसी दुर्घटना के शिकार हो जाएं। अगर कोई लोन लेने का प्लान कर रहे थे या लोन से जुड़ा आवेदन अभी तक पास नहीं हुआ था तो इस समय उससे जुड़ी कोई खुशख़बरी मिल सकती है। लोन लेने के लिए ये समय शुभ है। उपाय: रोज़ाना सुबह ‘श्री राम स्तुति’ का जप करे।

वृष का साप्ताहिक राशिफल……

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपकी राशि के तृतीय भाव में होंगे, जिसके बाद चतुर्थ, पंचम और षष्ठम भाव से होते हुए अंत में आपके सप्तम भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इसी कारण आपको इन्ही भावों के अनुसार फल प्राप्त होंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र आपकी राशि के तृतीय भाव में होंगे उस वक़्त आपके पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। आपके अपने भाई-बहन से संबंधों में मधुरता आएगी और संभावना है कि वो आपकी मदद के लिए भी तत्पर दिखाई देंगे। आपके भाई-बहनों की भी उन्नति होने के योग इस वक़्त बनते नज़र आ रहे हैं। इसके बाद चंद्र के चतुर्थ भाव में जाने से आपके ख़र्चों में वृद्धि देखी जाएगी। आप वाहन आदि की खरीदारी कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन में अनुकूल परिणाम मिलेंगे और परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम भाव बढ़ेगा। जिसे देख आपको सुखुन की अनुभूति होगी। इसके बाद चंद्र के पंचम भाव में विराजमान होने से छात्रों के लिए भी समय अच्छा रहने वाला है क्योंकि परीक्षा के परिणामों का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे छात्रों का इस वक़्त इंतज़ार खत्म होगा। किसी नए काम की शुरुआत के लिए समय शुभ साबित होगा क्योंकि भाग्य आपका साथ देगा। हालांकि इसके बाद षष्ठम भाव के सक्रिय होने पर आपको अपनी सेहत को नज़रअंदाज़ नहीं करने की सलाह दी जाती है। इस समय विशेष तौर से तले-भुने या सड़क किनारे का खाना खाने से परहेज करें, अन्यथा पेट खराब हो सकता है। सप्ताह के अंत में सप्तम भाव में चंद्र के गोचर करने के बाद विशेष तौर पर कार्यक्षेत्र पर अपने गुस्से पर काबू रखें अन्यथा किसी अन्य सहकर्मी से वैचारिक मतभेद उत्पन्न होने के योग बन सकते हैं। उपाय: रोज़ाना शाम के समय श्री हनुमान अष्टक का पाठ करें।

मिथुन का साप्ताहिक राशिफल……

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपकी राशि के द्वितीय भाव में होंगे, जिसके बाद तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव से होते हुए अंत में आपके षष्ठम भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इसी कारण आपको इन्ही भावों के अनुसार फल प्राप्त होंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र आपकी राशि के द्वितीय भाव में होंगे आपके परिवार में मानसिक तनाव बढ़ेगा। इस दौरान संभावना है कि आपके दादा जी या आपके पिता के परिवार के अन्य लोग आपकी ज़मीन-जायदाद में अपना मालिकाना हक़ माँगें। इससे आपका उनसे विवाद भी हो सकता है। ऐसे में खुद को शांत रखते हुए मर्यादित आचरण करें अन्यथा छवि को नुक्सान पहुँच सकता है। इसके बाद चंद्र आपके तृतीय भाव में प्रस्थान कर जाएंगे जिससे आपको अचानक से किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। जिस कारण आपके नियोजित कार्यक्रमों में बाधा उत्पन्न हो सकती है और इससे आपको भी मानसिक तनाव होगा। इसके बाद सप्ताह के मध्य चंद्र आपके चतुर्थ भाव में विराजमान होंगे जिससे आपके पिता जी की सेहत में अचानक से सुधार आने लगेगा, जिसके चलते वो अपना स्वस्थ जीवन खुल के जी पाने में सफल होंगे। इसके बाद चंद्र के पंचम भाव में जाने पर आपके भाई-बहन को किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है और संभावना है कि ये यात्रा कार्यक्षेत्र से संबंधित होगी। सप्ताह का अंत आर्थिक स्थिति के लिहाज से थोड़ा अनुकूल नहीं दिखाई दे रहा है क्योंकि चंद्र के पंचम भाव में आने से आपका धन खर्च हो सकता है। संभावना है कि आपके मातृपक्ष के लोग आपसे पैसों की मांग करें। ऐसे में किसी को भी उधार देने से पहले सही से सोच-विचार कर लें अन्यथा पैसा फँस सकता है। उपाय: रोज़ाना शाम के समय श्री राम अष्टक का पाठ करें।

कर्क का साप्ताहिक राशिफल……

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपकी ही राशि यानी आपके लग्न भाव में होंगे, जिसके बाद द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ से होते हुए अंत में आपके पंचम भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इसी कारण आपको इन्ही भावों के अनुसार फल प्राप्त होंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र आपकी राशि में होंगे आपको कुछ प्रतिष्ठित पल बिताने का मौका मिलेगा। इस समय आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि देखी जाएगी। इसके बाद सप्ताह के मध्य में द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ भाव में चंद्र के गोचर करने पर व्यवसाय से जुड़े जातक कोई नया बिज़नेस शुरू करने का विचार कर सकते हैं या संभावना है कि आप अपने पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ जाएं। कार्यक्षेत्र पर कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि इस दौरान आपको अपनी सेहत का भी ख़ास ख्याल रखने की सलाह दी जताई है क्योंकि संभावना है कि आपको बाज़ू या कंधे से जुड़ी कोई समस्या परेशान करें। वहीं आपकी माता जी के लिए ये समय शुभ रहेगा और उनकी सेहत में सुधार आने से वो अच्छा महसूस करेंगी। सप्ताह के अंत में चंद्र के पंचम भाव में विराजमान होने से दाम्पत्य जातकों के जीवन में खुशहाली आएगी क्योंकि आपकी संतान को अपने स्कूल में अच्छा मान-सम्मान मिलेगा। अगर आप बेरोज़गार हैं तो आपको अच्छा समाचार प्राप्त हो सकता है। आपको किसी अच्छी जगह से इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है जहाँ आपको संभावना है कि इंटरव्यू के लिए बुलाया भी जाए। उपाय: रोज़ाना शाम के समय श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सिंह का साप्ताहिक राशिफल……..

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपकी राशि के द्वादश भाव में होंगे, जिसके बाद वो पहले आपकी ही राशि में फिर द्वितीय और तृतीय भाव से होते हुए अंत में आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इसी कारण आपको इन्ही भावों के अनुसार फल प्राप्त होंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र आपकी राशि के द्वादश भाव में होंगे उस समय आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यह समय आपके लिए प्रतिकूल साबित होगा क्योंकि संभावना है कि आपको किसी कारणवश अचानक से अस्पताल में भर्ती होना पड़े। इसलिए अपना विशेष ध्यान रखें। इसके बाद चंद्र आपकी ही राशि यानी आपके लग्न भाव में प्रवेश करेंगे, जिससे स्थितियों में सुधार आएगा। ये समय आपके लिए काफी शुभ रहेगा क्योंकि आपकी लंबे समय से लंबित पड़ी किसी योजना को पुनः मंजूरी मिल सकेगी। इससे आप खुद को प्रसन्न अवस्था में महसूस करेंगे। भविष्य में इससे आपको अच्छा लाभ भी अर्जित कर पाने में सफलता मिलेगी। फिर सप्ताह के मध्य में चंद्र के द्वितीय और तृतीय भाव में विराजमान होने से आपका दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। आपकी संतान पढ़ाई से जुड़ी किसी यात्रा पर जाने की इच्छा जता सकती है जिसे आप पूरा भी करेंगे। घर-परिवार का वातावरण सकारात्मक नजर आएगा और संभावना है कि परिवार में किसी आध्यात्मिक या धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो। जिस पर आपका कुछ धन भी खर्च होता दिखाई दे रहा है। परन्तु इस दौरान आपको सलाह दी जाती है कि बिना सुने और बिना देखे किसी की बात पर विश्वास ना करें क्योंकि आशंका है कि आपका अपने रिश्तेदारों पर किसी झूठी बात को लेकर झगड़ा हो इसलिए किसी भी बात पर अपनी प्रतिक्रिया देने से पहले जानकारी को सही से जांच लें। इसके बाद सप्ताह के अंत में चंद्र आपके चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे जिससे आपके साझेदार को कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। संभावना है कि आपके जीवन साथी को आपकी मदद से कोई अच्छी नौकरी मिले या वह अपना करियर पुनः शुरू करने के ऊपर विचार करें। उससे आपके दांपत्य जीवन में आ रही हर प्रकार की आर्थिक तंगी दूर होगी और आपको भी मदद मिलेगी। उपाय: रोज़ाना सुबह के समय श्री लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।

कन्या का साप्ताहिक राशिफल…..

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपकी राशि के एकादश भाव में होंगे, जिसके बाद वो द्वादश, लग्न और द्वितीय भाव से होते हुए अंत में आपके तृतीय भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इसी कारण आपको इन्ही भावों के अनुसार फल प्राप्त होंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र आपकी राशि के एकादश भाव में होंगे वो समय आपके बड़े भाई-बहन के लिए उन्नति भरा साबित होगा। कार्यक्षेत्र पर उनके पद-पोजीशन में वृद्धि हो सकती है। आर्थिक जीवन के लिए भी अच्छा रहेगा क्योंकि यदि आपका कोई पैसा फंसा हुआ था तो वो इस वक़्त वापस मिल सकता है। इसके बाद सप्ताह के मध्य में चंद्र के द्वादश, लग्न और द्वितीय भाव में विराजमान होने पर आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। संभावना है कि ये यात्रा विदेश की होगी। इसके साथ ही यदि आप विदेश जाने का विचार कर रहे थे तो इस वक़्त आपकी ये इच्छा पूरी होने की संभावना अधिक है। आपकी मुलाक़ात इस समय किसी ख़ास से हो सकती है। जो आगे चलकर आपके जीवन में ख़ास भूमिका अदा करेगा। सेहत के लिहाज से ये समय थोड़ा चिंता-पूर्ण रहने वाला है क्योंकि संभावना है कि आपको इस दौरान मुँह या चेहरे से संबंधित किसी परेशानी से दो-चार होना पड़े। ऐसे में यदि कोई एलेर्जी नज़र आए तो खुद का इलाज स्वंय करने की बजाय किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह लें। सप्ताह के अंत में तृतीय भाव सक्रिय होगा जिसके चलते आपके यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र पर भी काम की अधिकता देखी जाएगी जिससे कुछ तनाव संभव है। उपाय: रोज़ाना सुबह के समय ‘श्री गणेश वंदना’ करें।

तुला का साप्ताहिक राशिफल…….

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपकी राशि के दशम भाव में होंगे, जिसके बाद वो एकादश, द्वादश, और लग्न भाव से होते हुए अंत में आपके द्वितीय भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इसी कारण आपको इन्ही भावों के अनुसार फल प्राप्त होंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र आपकी राशि के दशम भाव में होंगे आपको अपने कार्यक्षेत्र पर तरक्की मिलेगी। इस समय आपके बॉस व वरिष्ठ अधिकारी आपसे खुश नज़र आएँगे और अपने काम के प्रति आपकी श्रद्धा को देखकर वो खुद को आपकी सराहना करने से नहीं रोक सकेंगे। इसके बाद सप्ताह के मध्य में एकादश, द्वादश और लग्न भाव में चंद्र के प्रस्थान करने पर नौकरीपेशा जातकों को बड़ा लाभ मिलेगा। यदि कार्यक्षेत्र पर पैसे बढ़ोतरी का इंतज़ार कर रहे थे तो इस समय परिणाम आपके पक्ष में आ सकते है। धन वृद्धि होने आर्थिक जीवन में ख़ुशी की अनुभूति होगी। इस धन का आप निवेश करने का फैसला भी ले सकते हैं, लेकिन इस दौरान विशेष सावधानी बरतें और आँखें मूंद-कर कही भी निवेश न करें, अन्यथा नुक्सान होगा। संभावना अधिक नज़र आ रही है कि आप धन से जुड़ा कोई ऐसा बड़ा फैसला ले सकते हैं जिसे आपको भविष्य में हानि होगी। पारिवारिक जीवन के लिए समय अच्छा रहेगा। आपको परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा जिससे व्यावसायिक जातक कार्यक्षेत्र पर अच्छा कर सकेंगे। सप्ताह के अंत में चंद्र के द्वितीय भाव में विराजमान होने से पिता के लिए भी समय भाग्य लेकर आएगा क्योंकि कार्यक्षेत्र पर उनकी भी पद-पोजीशन में वृद्धि होगी। प्रोमोशन मिलने की भी संभावना बन रही है। उपाय: रोज़ाना शाम के समय श्री कुंज बिहारी जी की आरती करें।

वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल…….

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपकी राशि के नवम भाव में होंगे, जिसके बाद वो दशम, एकादश और द्वादश भाव से होते हुए अंत में आपकी ही राशि यानी आपके लग्न भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इसी कारण आपको इन्ही भावों के अनुसार फल प्राप्त होंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र आपकी राशि के नवम भाव में होंगे उस वक़्त आपके बड़े भाई-बहनों को धन लाभ होगा। आपके माता-पिता किसी तीर्थ स्थल पर जाने की इच्छा जाता सकते हैं, जिस दौरान आपको अपना कुछ धन खर्च करना पड़ सकता है। इसके बाद सप्ताह के मध्य में चंद्र के दशम, एकादश और द्वादश भाव में प्रस्थान करने से आपको सेहत से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। विशेषतौर से पैरों में परेशानी आ सकती है। धन को लेकर भी आपको विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। ऐसे में खुद को पूरी तरह पहले संतुष्ट करें और उसके बाद ही किसी को अपना धन उधारी पर दें। आपकी अचानक मुलाकात अपने किसी पुराने सहकर्मी से हो सकती है। जिसके बाद संभावना है कि करियर से जुड़ा उनकी तरफ से आपको कोई अच्छा ऑफर प्राप्त हो। ज़रूरत होगी आपको इस ऑफर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की। कार्यक्षेत्र के लिए ये समय शुभ रहेगा। इस दौरान आप अपने किसी पुराने कार्य को पुनः रफ़्तार देते हुए पूरा कर पाने में सफल होंगे। आपको कार्य से जुड़ी किसी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। ये यात्रा छोटी या बड़ी कोई भी हो सकती है। इसके बाद सप्ताह के अंत में चंद्र आपकी ही राशि में विराजमान हो जाएंगे जिसकी वजह से आपके पिता जी आपसे कुछ आर्थिक मदद मांग सकते हैं। कार्यक्षेत्र पर भी आपके वरिष्ठ अधिकारियों में बदलाव हो सकता है। हालांकि इस बार आपके ये अधिकारी आपके लिए पहले से अधिक मददगार साबित होंगे। उपाय: रोज़ाना शाम के समय ‘श्री रामरक्षा स्तोत्र’ का पाठ करें।

धनु का साप्ताहिक राशिफल…….

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपकी राशि के अष्टम भाव में होंगे, जिसके बाद वो नवम, दशम और एकादश भाव से होते हुए अंत में आपकी राशि के द्वादश भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इसी कारण आपको इन्ही भावों के अनुसार फल प्राप्त होंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र आपकी राशि के अष्टम भाव में होंगे उस वक़्त आपको अपने ससुराल पक्ष से कोई बड़ी मदद मिल सकती है। उनके सहयोग से ही आप अपनी किसी समस्या से बाहर निकल सकेंगे। ऐसे में उनपर अपना विश्वास दिखते हुए उनका धन्यवाद करना न भूले। इसके बाद सप्ताह के मध्य में नवम, दशम और एकादश भाव में चंद्र का गोचर होगा जिससे आपके परिवार का मन धर्म-आध्यात्मिकता की ओर अधिक लगेगा। इस चलते घर में इससे जुड़ा कोई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा सकता है। इस दौरान मेहमानों का आगमन होगा व आपको नए-नए पकवान खाने का और उनके साथ वक़्त बिताने का अवसर प्राप्त होगा। आप अपने बिज़नेस के साथ-साथ किसी दूसरे बिज़नेस में निवेश करने का फैसला भी ले सकते हैं। इससे आपको आगे चलकर अच्छा लाभ भी हो सकता है। हालांकि ज़रूरत होगी इस संदर्भ में किसी विशेषज्ञ की सलाह लें। नौकरी बदलने की सोच रहे जातकों को इस सप्ताह कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आप किसी नई जगह जा सकते हैं। जो लोग उच्च शिक्षा लेने की इच्छा रखते हैं उनकी भी इच्छा इस वक़्त पूरी होने का योग बन रहा है। इसके बाद सप्ताह के अंत में द्वादश भाव में चंद्र के विराजमान होने पर पारिवारिक जीवन में परेशानी आ सकती है क्योंकि संभावना है कि परिवार के किसी सदस्य को अस्पताल में भर्ती होना पड़े। इसका नकारात्मक परिणाम आपको मानसिक तनाव दे सकता है। हालांकि ये स्थिति धीरे-धीरे ठीक भी होती नज़र आएगी। उपाय – सुबह नित्य 5 दिनों तक ‘श्री सुंदरकांड’ का पाठ करें।

मकर का साप्ताहिक राशिफल…….

इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव आपकी राशि के सप्तम भाव में होंगे, जिसके बाद वो अष्टम, नवम और दशम भाव से होते हुए अंत में आपकी राशि के एकादश भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इसी कारण आपको इन्ही भावों के अनुसार फल प्राप्त होंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र आपकी राशि के सप्तम भाव में होंगे उस वक़्त आपको अशुभ फल प्राप्त हो सकते हैं, क्योंकि कार्यक्षेत्र के लिए ये समय अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है। खासतौर से बिज़नेस से जुड़े जातकों को इस समय कोई बड़ा नुक्सान होगा। इसलिए किसी भी नई डील के लिए दस्तख़त करने से पहले सारे दस्तावेज़ को सही से जांच लें। इसके बाद सप्ताह के मध्य में चंद्र आपकी राशि के अष्टम, नवम और दशम भाव में गोचर करेंगे, जिसके चलते कार्यक्षेत्र पर अचानक आपका किसी गैर-दिलचस्प स्थान पर ट्रांसफर हो सकता है। जिससे आपको अच्छा नहीं लगेगा। हालांकि ये स्थानांतरण आपके भविष्य के लिए अच्छा साबित होगा। आपका कोई पुराना दोस्त आपको धन से जुड़ा कोई बड़ा ऑफर दे सकता है, जिसे आपको लाभ उठाते हुए उसे लपकने की ज़रूरत होगी। आपको अपने पिता का भरपूर साथ मिलेगा। आपकी परेशानी के समय वो सबसे बड़े मददगार के तौर पर उभरते हुए नज़र आएँगे, इसलिए आपको उनका सम्मान करना चाहिए। इसके बाद सप्ताह का अंत कुछ अच्छा नहीं साबित होने वाला है क्योंकि एकादश भाव में चंद्र के विराजमान होने से आपकी माता जी की सेहत बिगड़ सकती है। उनकी खराब सेहत से घर का वातावरण भी मायूस नज़र आएँगे। उनकी देखभाल करें और किसी अच्छे डॉक्टर को उन्हें दिखाए। उपाय – सुबह के समय रोज़ाना ‘श्री दुर्गा चालीसा’ का पाठ करें।

कुंभ का साप्ताहिक राशिफल…….

इस सप्ताह सबसे पहले चंद्र देव आपकी राशि के षष्ठम भाव में होंगे, जिसके बाद वो सप्तम, अष्टम और नवम भाव से होते हुए अंत में आपकी राशि के दशम भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इसी कारण आपको इन्ही भावों के अनुसार फल प्राप्त होंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र आपकी राशि के षष्ठम भाव में होंगे उस वक़्त आप किसी क़ानूनी पचड़े में फँस सकते हैं। जिससे आप खुद को किसी मानसिक बीमारी से ग्रस्त पाएंगे। ऐसे में आपको तुरंत किसी डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है। इसलिए अपना ध्यान रखें और खुद को ज़रूरत से ज्यादा तनाव न दें। इसके बाद सप्ताह के मध्य में चंद्र आपके सप्तम, अष्टम और नवम भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आपकी मातृपक्ष के किसी सदस्य की सेहत खराब होने के चलते आपको उनसे मुलाकात करने का अवसर प्राप्त होगा। आपकी माता जी को अचानक से किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि वो नौकरी पेशा है या किसी भी तरह का बिज़नेस करती हैं तो वो किसी रिश्तेदार के घर जाने का प्लान कर सकती हैं। लम्बे समय से लोन लेने की सोच रहे लोगों का आवेदन जो अभी तक स्वीकार नहीं हुआ था उसे लेकर कोई खुशख़बरी मिल सकती हैं। आपके पिता जी के बड़े भाई-बहन आपसे किसी प्रकार की पैसों की मांग कर सकते हैं। छात्रों के लिए भी ये समय अच्छा नहीं कहा जा सकता। उन्हें अपने शिक्षकों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। प्राइवेट नौकरी कर रहे जातक इस समय अपनी नौकरी छोड़ते हुए सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि इस तरह का कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले सही से सोच-विचार कर लें अन्यथा आगे चलकर परेशानी आ सकती है। इसके बाद सप्ताह के अंत में चंद्र आपके दशम भाव में होंगे जिससे आपका जीवनसाथी आपको कोई हैरान करने वाली खबर सुना सकता है। संभावना हैं कि जीवनसाथी आपको बिना बताएं कोई नई प्रॉपर्टी ख़रीदे। उपाय – सुबह के समय रोज़ाना श्री लक्ष्मी जी का पाठ करें।

मीन का साप्ताहिक राशिफल…….

इस सप्ताह सबसे पहले चंद्र देव आपकी राशि के पंचम भाव में होंगे, जिसके बाद वो षष्ठम, सप्तम, और अष्टम भाव से होते हुए अंत में आपकी राशि के नवम भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इसी कारण आपको इन्ही भावों के अनुसार फल प्राप्त होंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में जिस वक़्त चंद्र आपकी राशि के पंचम भाव में होगा, आपके दांपत्य जीवन पर सीधे तौर पर इसका अच्छा असर पड़ेगा। आपकी संतान को भाग्य का साथ मिलेगा और वो अपने स्कूल-कॉलेज में उन्नति करते हुए आपको गर्व महसूस कराएगी। आपको भी अपने कार्यक्षेत्र पर अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और आपको रचनात्मक सोच की हर कोई तारीफ़ करता दिखाई देगा। इसके बाद सप्ताह के मध्य में चंद्र आपके षष्ठम, सप्तम, और अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे जिसके चलते आपको अपनी वाणी पर संयम लगाने की ज़रूरत होगी अन्यथा आपको नुक्सान पहुँच सकता है। यदि आप खिलाड़ी हैं तो आपको खेलते समय सभी उपकरणों को सही से पहनना चाहिए अन्यथा कोई भी दुर्घटना हो सकती है। आपको अपने दोस्तों की मदद से इस सप्ताह किसी ख़ास से मिलने का मौका मिलेगा। आर्थिक जीवन के लिए स्थितियाँ अच्छी नहीं दिखाई दे रही हैं क्योंकि आशंका है कि अचानक धन की हानि होने से आप मायूस हो सकते हैं। ऐसे में आपको इस समय हार न मानते हुए खुद को संभालने और भविष्य के लिए और अधिक मेहनत करने की ज़रूरत होगी। इसके बाद सप्ताह के अंत में चंद्र नवम भाव में प्रस्थान कर जाएंगे जिससे आपके पिता जी के जीवन में कई बड़े बदलाव आ सकते हैं। आपके पिता का ट्रांसफर या नौकरी परिवर्तन संभव है। जिससे चलते उन्हें दूर भी जाना पड़ सकता है। सेहत के लिहाज से सप्ताह ठीक-ठाक ही रहने की उम्मीद दिखाई दे रही है। उपाय – सुबह के समय रोज़ाना श्री शिव चालीसा का पाठ करें।

Translate »