विंढमगंज सोनभद्र।थाना क्षेत्र के बुटबेढवा ग्राम में बदहाल सड़क सब्ज़ी बाजार के पास हुए कीचड़ को लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जो लोग सब्ज़ी खरिदने आते उन्हें ज्यादा परेशानी होती है ग्रामीण लोगों ने चेतावनी दी कि यदि सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द नहीं कराई गई, तो ग्रामीण इसे लेकर जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नाली मिट्टी से पूरी तरह जाम होकर जगह जगह टूट गई है। इस स्थिति में पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण जलजमाव हो जाता है। सड़क दो सौ मीटर मार्ग में कीचड़ ही कीचड़ है। सड़क जर्जर होने के साथ ही जगह-जगह कीचड़ युक्त पानी में डूब गई। ग्रामीणों नें कहा कि यह सड़क जर्जर होने के कारण दिन हो या रात आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यही नहीं कई राहगीर तो गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। प्रशासन बेपरवाह हो गए है। जनप्रतिनिधि भी सोए हुए हैं कई बार अखबार में खबर छपी विभागीय अधिकारियों से शिकायत दर्ज करायी गयी, लेकिन आज तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल सका। _वहीं आदर्शनगर का हाल सड़क का पानी सीधे घरों में आ रहा सड़क बनी किन्तु नाली नहीं नाली नहीं होने से काफ़ी परेशानी हो रही है ! इस सड़क से तमाम पैदल चलने वालों समेत प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है।लोगों ने शासन प्रशासन को ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal