ओबरा/सतीश चौबे
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में हर्षोउल्लास से मनायी गयी।इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक गण व छात्र छात्राओं ने स्वामी विवेकानन्द जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय में राष्ट्रीय योजना के एक दिवसीय शिविर के तत्वावधान में बौद्धिक गोष्ठी, मतदाता जागरुकता गोष्ठी एवं स्वंयसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी का दर्शन, विचार, अध्यापन भारत की सांस्कृतिक एवं पारम्परिक संपत्ति हैं।आज के युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए।वर्तमान युवा केवल जयन्ती
मनाने तक विवेकानन्द जी को सीमित ना रखें बल्कि इनके बताए रास्तो पर चलें एवं आत्मसात करें।इसके पश्चात डॉ प्रमोद कुमार ने स्वयं सेवी छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता से सम्बंधित जानकारी देते हुए शत प्रतिशत मतदान करने को जागरुक किया और बताया कि निर्वाचन साक्षरता क्लब से मतदाता जागरुक होंगे जिसका परिणाम भविष्य में बेहतर होगा एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निश्चित रुप से सार्थक साबित होगा।वही वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राधा कांत पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी जैसी ओजस्वी छवि आज भी जिन्दा हैं।परोपकार और दूरदर्शिता इनके प्रमुख संकल्प थें।कार्यक्रम का स्वागत संबोधन कर रहें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ किशोर कुमार सिंह ने स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों से स्वंय सेवी छात्राओं को अवगत कराया एवं मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता को जन जन तक पहुँचाने व जगरुक करने का निर्देश दिया।वही धन्यवाद ज्ञापन कर रहें कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी के जयन्ती पर युवाओं को अपने विचारों व आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया।कार्यक्रम का संचालन कर रहें कार्यक्रम अधिकारी प्रो उपेन्द्र कुमार ने स्वच्छता जागरूकता पर विशेष प्रकाश डाला।अंत मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम अधिकारी सहित स्वंय सेवी छात्राओं ने महाविद्यालय के सरस्वती मन्दिर एवं छात्रावास के आस पास परिसर की सफाई कर स्वच्छता जागरुकता का संदेश दिया।कार्यक्रम में डॉ संतोष कुमार सैनी, प्रमोद कुमार केशरी, महेश कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार, छात्र संघ पदाधिकारी सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहें।